अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार को टीम वेकोलि ने दी भावभीनी बिदाई

नागपूर :- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) परिवार ने आज दिनांक : 31 जनवरी 2024 को अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार को भावभीनी बिदाई दी। आज उनकी सेवा-निवृत्ति के अवसर पर कम्पनी मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में उनका सपत्नीक सत्कार किया गया।

वेकोलि के सीएमडी मनोज कुमार ने अपने उद्बोधन में वेकोलि के कार्यसंस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा की सबके मिलेजुले प्रयास से ही वेकोलि देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने की दिशा में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्पादन-उत्पादकता में कम्पनी की उपलब्धि के साथ ही सामाजिक उत्तरदायित्व और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी नए मानक स्थापित किये है। उन्होंने वेकोलि के सभी कर्मियों का ह्दय से आभार व्यक्त किया और आगे भी वेकोलि की निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाये दी।

उल्लेखनीय है की, बतौर सीएमडी मनोज कुमार का तीन साल, एक महीने का कार्यकाल रहा। इस दौरान कंपनी ने सभी क्षेत्रों में अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में दिनांक : 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्त हुए महेंद्र बालुका, महाप्रबंधक (वित्त), अजय नाथ वर्मा, विभागाध्यक्ष (सीएसआर/वेलफेयर), के आर अम्बालकर, प्रबंधक (सचिवीय) तथा डी जे बड़वाइक का भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष आभा द्विवेदी, इंदु सिंह, डॉ सोनाली म्हेत्रे तथा निदेशक (तकनीकी/कार्मिक) जे पी द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) ए के सिंह, सीवीओ, अजय मधुकर म्हेत्रे तथा वेकोलि संचालन समिति के सदस्य एवं कल्याण मंडल सदस्य आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम में कुमार के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई ।कार्यक्रम का संचालन मिलिंद चाहंदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Coal Minister virtually inaugurated three CSR projects at New Delhi

Thu Feb 1 , 2024
New Delhi :- Three high impact high visibility CSR projects aimed at empowering the youth of coal field areas were inaugurated virtually on 31st Jan 2024 by Hon’ble Union Minister for Coal, Mines and Parliamentary Affairs,  Pralhad Joshi. The CSR project inaugurated today were skill development of 655 candidates from peripheral areas of coal mines which will be implemented through […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com