संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी :- श्री सदाशिवराव पाटिल शिक्षा संस्थान कामठी के अधीन संचालित स्वामी अवधेशानंद पब्लिक स्कूल और जूनियर कॉलेज का परिणाम सबसे अच्छा रहा है और कुल 137 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 50 से अधिक छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.
इसमें कुमारी भूमिका भोले 95.80%, पार्थ महाले 95.40%, अंशुल यादव 95%, देवाशीष कुकड़े 93.60% श्रूती काले 93.20%, स्वयं वानखेड़े 93.20%, सृष्टि बंते 91.40%, भूमि सिंह 91. 40%, ख़ुशी जैन 91.20% वृनमई मानकर ने 91%, शिवांग यादव ने 91%, निशिता अंबिलड्यूके ने 90%, आनंदादित्य प्रभाला ने 89.20% दक्षता हासिल कर स्कूल और शिक्षकों का नाम रोशन किया।
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. ईशा मुदलियार, वाइस प्रिंसिपल अविनाश धोटे, सिमा गडकरी, सुषमा गायकवाड़, संपा विश्वास, हर्षलता बागड़े, सोनल शर्मा कविता विघे, अंकिता साखरकर ने छात्रों को बधाई दी। साथ ही संस्थान की अध्यक्षl किशोरीताई भोयर इसी संस्थान की उपाध्यक्षl अनुराधा सुरेश भोयर , सचिव सुरेश भोयर ने बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी।