धर्मापुरी :- मौदा तालुका के बेरडेपार में, देश में प्रधानमंत्री के स्वच्छता महाश्रमदान अभियान के संदेश का नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ समर्थन किया और जिला परिषद प्राथमिक पाठशाला , आंगनवाड़ी, गांव और ग्राम पंचायत कार्यालय में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में विशेष श्रमदान एलआईसी अभिकर्ता गजानन येरणे, जी.प. स्कूल की मुध्यापिका उज्वला पठाले, शिक्षा समिति अध्यक्ष दामोदर भलावी, गट ग्राम पंचायत के सरपंच कंठिराम नाटकर, ग्राम सेविक अलका मोटघरे, आंगनवाड़ी सेविका उर्मिला तांबूलकर, सहायिका सुनीता नगरारे, ग्राम पंचायत कर्मचारी शुध्देधन धोगंडे, श्रीकांत ऊइके, ग्राम पंचायत सदस्य सपना डोईफोडे, अन्य सभी नागरिक ने सहयोग किया।