नागपुर :- शहर का सुप्रसिद्ध संगीत समूह सुरसंगम द्वारा बेटियां शक्ति फाउंडेशन, गणेश टेकडी मंदिर हर माह प्रसाद वितरण ग्रुप, साईं मंगल लेआउट, नागपुर सुधार प्रन्यास के पूर्व और वर्तमान अधिकारी कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किए गए गुलदस्ता गीतों का भाग 4 और गीत फुहार भाग 5 में शहर के अनेक गायकों ने लगातार सात घंटे में 75 गीत गाते हुए श्रोताओं स्वर की लहरियों में डूबा दिया।
विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उत्कर्ष सभागृह में 22 फरवरी को को दोपहर दो बजे से रात्रि नौ बजे तक सुरसंगम के अरविंद पाठक और सुभाष पंडे की संकल्पना से समाधान करांगले, सुधीर डाखोले, कल्पना गीते, सतीश भुरले ने आयोजन किया था। विशेष अतिथि गायक मनोज इटकलवार, सुरेश देव, अविनाश बड़गे, प्रियंका इरखेडे, उपस्थित थे। एक से बढ़कर एक ऐसे नए पुराने गीतों की प्रस्तुति गणेश टेकडी हर माह महाप्रसाद गुप द्वारा देवेंद्र डहेरिया और समूह, बेटियां शक्ति फाउंडेशन से श्रीधर आडे और समूह, साईं मंगल लेआउट से विजय सराटकर और समूह, नासूप्र से आनंदकुमार और गायकों ने दी। समारोह का संचालन स्नेहल खंडागले, सीमा गोगायन ने किया।