संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी ता प्र 21:-स्थानीय एम.एम. रब्बानी हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के प्रांगण में जमीअत ए उलमा (अरशद मदनी) कामठी ,द्वारा मेगा मेडिकल कैंप और निशुल्क आंखों की जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया । इस शिविर में नागपुर के विख्यात डॉक्टर गोपाल एस अरोरा (नेत्र रोग) डॉ मोहम्मद फैजान (हड्डी रोग) डॉ फरहाना आलम (स्त्री रोग) डॉ मोहिब ए हक (शिशु रोग), डॉ रियाज आमिर (चर्म रोग) डॉ जावाद खान (नाक कान गला रोग) डॉक्टर अशहर खान (हृदय रोग) डॉ जितेश आत्राम(अस्थमा रोग) डॉ अब्दुल मजीद अंसारी (जनरल फिजिशियन), कामठी के डॉक्टर कमाल अहमद, डॉक्टर ताबिश रशीदी ,डॉक्टर महमूद रशीदी, डाक्टर परवीन कमाल, डॉक्टर तहरीम फिरदौस, आदि ने अपनी निशुल्क सेवा प्रदान की ।इस शिविर का संयोजन संस्था महासचिव मोहम्मद मुख्तार द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीअत ए उलमा (अरशद मदनी) कामठी के अध्यक्ष मौलाना मुमताज अहमद कासमी साहब ने की | इस कैंप में सेवागत डॉक्टरों का संस्था अध्यक्ष और महासचिव द्वारा मोमेंटो और शाल देकर स्वागत किया गया| इस अवसर पर पूर्व नगराध्यक्ष शहाजहां शफात अंसारी, पुर्व उपाध्यक्ष अंसारी शाहिदा कलीम, अहफाज ठेकेदार, कामठी कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा काका, ए आई एम आई एम के शकिब उर रहमान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस शिविर का लगभग १५०० लोगों ने लाभ उठाया । कार्यक्रम के सफलतार्थ संस्था के मोहम्मद मुख्तार, नूर मोहम्मद अंसारी, खालिद जमाल अंसारी, इम्तियाज आरिफ, शादाब आगाई,जाहिद अख्तर, मोहम्मद आरिफ, शाहिद अख्तर, हाफिज मोहम्मद नासिर, तौसीफ फैजी, हाफिज मजहर खान, शमीम अहमद, मोहम्मद जमील, मोहम्मद मुदस्सिर, मोहम्मद अरशद,कामठी के सभी एम आर, छोटु अंसारी, मोहम्मद जाहिद (चश्मे वाले), आदि ने अथक प्रयास किया|
जमीअत ए उलमा (अरशद मदनी) कामठी द्वारा मेगा मेडिकल कैंप और निशुल्क आंखों की जांच शिविर का सफल आयोजन
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com