स्टील अँड हार्डवेअर चेम्बर ऑफ विदर्भ का पारिवारीक दीपावली स्नेह मिलन

नागपूर :-विदर्भ के स्टील व हार्डवेअर व्यापारीयों की अग्रणी संस्था स्टील अँड हार्डवेअर चेम्बर ऑफ विदर्भ का पारिवारीक दिपावली स्नेह मिलन एंव सरस्वती सन्मान समारोह शुक्रवार दिनांक 17.11.2023 को नैवद्यम इस्टोरीया लॉन, भारत नगर चौक, कलमना रोड, नागपुर में संपन्न हुआ। समारोह में सर्वप्रथम चेम्बर के अध्यक्ष, अतिथी व वरीष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रजलीत कर कार्यकम की शुरूवात की गयी।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये दिनेश पी. अग्रवाल ने उपस्थित सभी सदस्य परिजनों का अभिवादन किया।

दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम व ‘Musical Housie’ M/s. Rohit Iron & Steel India Pvt. Ltd., M/s. Diwanka Energy Pvt. Ltd व  Ramsons Group & Swetal Enterprises के सौजन्य से आयोजित कि गई। इस अवसर पर चेम्बर के अध्यक्ष राजेश सारडा ने सभी सदस्यों को दीपावली और नुतन वर्ष की शुभकामनाएं दी।

इस समारोह अंतर्गत चेम्बर सदस्यों के 16 प्रतिभाशाली बच्चो का रजतपदक और प्रशस्तीपत्र देकर सन्मान किया गया तथा चेम्बर परीवार मे जीन दंम्पती सदस्यों के विवाह की रजत व स्वर्ण जयंती पूर्ण हुयी है ऐसे 7 सन्माननीय दंम्पती सदस्य का सत्कार किया गया। चेम्बर के पदाधिकारी एवं पूर्व अध्यक्षों के द्वारा चेम्बर के सभी सदस्यों के लिये नये “सदस्य सर्टिफिकेट” का अनावरण किया गया।

दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर राजेश लखोटीया, संजय के. अग्रवाल व समिर अग्रवाल ने ‘Musical Housie’ का संचालन किया। चेम्बर सदस्य परीवार द्वारा सुमधुर गितो की प्रस्तुती की गई। सभी सदस्यो एंव छोटे बडे बच्चों ने कार्यक्रम का भरपुर आनंद लिया।

इस अवसर पर चेम्बर के भूतपूर्व अध्यक्ष व CAMIT के संस्थापक अध्यक्ष दिपेन के. अग्रवाल का पुष्पगुच्छ द्वारा सत्कार किया गया, तथा NCCL के अध्यक्ष गोविन्द पसारी एंव विदर्भ टॅक्सपेयर असोसिएशन के उपाध्यक्ष हेमंत त्रिवेदी का भी सत्कार किया गया।

मनिष बी. जेजानी ने सभी वरीष्ठ सदस्य, विशेष उपस्थित महानुभावों, एंवम उपस्थित सभी सदस्य परिवार जनो का आभार मानते हुये कार्यकम को विराम दिया।

समारोह में चेम्बर के वरीष्ठ सदस्य प्रमुखता प्रफुल्ल दोशी, संजय पी. अग्रवाल, रामस्वरूप सारडा, परेश वेद, राजु दिवानका, सतिषमाई र्दाशी, सुर्यकान्त अग्रवाल, राजिन्दरसिंग कलसी, महेश अग्रवाल, मनोज असावा, शशांक खंडेलवाल, अशोक खेतान, निलेश अग्रवाल आंनद रांदर, चेतन लाड, प्रतिक केडिया, मुकुल अग्रवाल, आयुष अग्रवाल एंवम एनसीसीएल व विदर्भ टॅक्सपेयर असोसिएशन के पदाधिकारी एंव चेम्बर सदस्य परीवार बडी संख्या में उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भाजपा द्वारे राजकीय इव्हेंट करून 'शो बाजी' च्या प्रचंड दबावात भारत वर्ल्ड कप क्रिकेट अंतिम सामना नाहक हरला !नरेंद्र मोदी आणि अमित शाह यानी देशाची माफी मागावी !- किशोर तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ते शिवसेना (उद्धव ठाकरे)

Fri Nov 24 , 2023
नागपूर :- “वर्ल्ड कप क्रिकेट अंतिम सामना जाणून बुजून मुंबई ऐवजी अहमदाबाद येथे ठेवून नरेंद्र मोदी स्टेडियम मध्ये भाजपा द्वारे राजकीय भांडवल आणि इव्हेंट बनवून ‘शो बाजी’ च्या प्रचंड दबावात भारत वर्ल्ड कप क्रिकेट अंतिम सामना नाहक हरला, ही दुर्दैवी बाब आता समोर आली असून, ज्या पध्दतीने अंतिम मॅच चे ३/४ दिवस पूर्वी पासून टीव्ही चॅनल, मीडिया त्या साठी अहमदाबाद […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com