– 26 से 30 नवंबर तक तालुका क्रीडा संकुल पर खेल स्पर्धा आयोजित*
काटोल :- महाराष्ट्र खेल और युवा निदेशालय- पुणे के आदेश पर, जिला खेल परिषद नागपुर तथा जिला खेल अधिकारी कार्यालय नागपुर द्वारा काटोल तालुका क्रीडा संकुल समिति के सहयोग से 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए राज्य स्तरीय खो खो खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। यह स्पर्धा 26 से 30 नवंबर तक क्रीडा संकुल, काटोल के मैदान पर आयोजित की गयी है। यह प्रतियोगिताएं मैट पर श्रृंखलाबद्ध एवं नॉक-आउट तरीके से आयोजित की गयी है।
खो- खो खेल स्पर्धा का उद्घाटन 27 नवंबर को शाम सात बजे होगा तथा समापन अंतिम (फयनल) स्पर्धा 29 नवंबर को होने के बाद शालेय राष्ट्रीय टीम चयन के बाद राज्य के बाद बालक/बालिकाओं को राज्य के टीम के रूप में चुना जाएगा और ये टीमें 12से15 दिसंम्बर को नाशिक में संपन्न होने वाले राष्ट्रीय खो-खो खेल प्रतियोगिता में प्रदेश का नेतृत्व करेंगी.
काटोल में आयोजित राज्यस्तरीय खो खो क्रीडा स्पर्धा में 08 संभागों की विजेता टीमें भाग ले रही हैं , जिसमें प्रदेश के 300 खिलाड़ी/मैनेजर/तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडीयों के लिये आयोजन समिती द्वारा खिलाडीयों लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है – बालकों के लिये लक्ष्मीकमल भवन जलालखेड़ा रोड काटोल और लड़कियों के लिए माहेश्वरी भवन रमन चांडक नगर काटोल में ठहरने की व्यवस्था की गयी है.इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन टीमों को चषक एवं मेडल के रूप में पुरस्कृत किया जायेगा।
यह जानकारी तालुका क्रीडा संकुल खो खो खेल आयोजन समिती द्वारा दी गयी है.