काटोल में राज्य स्तरीय खो-खो (19 वर्ष आयु वर्ग महिला/पुरूष (बालक/बालिका) खेल प्रतियोगिता का आयोजन

– 26 से 30 नवंबर तक तालुका क्रीडा संकुल पर खेल स्पर्धा आयोजित*

काटोल :- महाराष्ट्र खेल और युवा निदेशालय- पुणे के आदेश पर, जिला खेल परिषद नागपुर तथा जिला खेल अधिकारी कार्यालय नागपुर द्वारा काटोल तालुका क्रीडा संकुल समिति के सहयोग से 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए राज्य स्तरीय खो खो खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। यह स्पर्धा 26 से 30 नवंबर तक क्रीडा संकुल, काटोल के मैदान पर आयोजित की गयी है। यह प्रतियोगिताएं मैट पर श्रृंखलाबद्ध एवं नॉक-आउट तरीके से आयोजित की गयी है।

खो- खो खेल स्पर्धा का उद्घाटन 27 नवंबर को शाम सात बजे होगा तथा समापन अंतिम (फयनल) स्पर्धा 29 नवंबर को होने के बाद शालेय राष्ट्रीय टीम चयन के बाद राज्य के बाद बालक/बालिकाओं को राज्य के टीम के रूप में चुना जाएगा और ये टीमें 12से15 दिसंम्बर को नाशिक में संपन्न होने वाले राष्ट्रीय खो-खो खेल प्रतियोगिता में प्रदेश का नेतृत्व करेंगी.

काटोल में आयोजित राज्यस्तरीय खो खो क्रीडा स्पर्धा में 08 संभागों की विजेता टीमें भाग ले रही हैं , जिसमें प्रदेश के 300 खिलाड़ी/मैनेजर/तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडीयों के लिये आयोजन समिती द्वारा खिलाडीयों लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है – बालकों के लिये लक्ष्मीकमल भवन जलालखेड़ा रोड काटोल और लड़कियों के लिए माहेश्वरी भवन रमन चांडक नगर काटोल में ठहरने की व्यवस्था की गयी है.इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन टीमों को चषक एवं मेडल के रूप में पुरस्कृत किया जायेगा।

यह जानकारी तालुका क्रीडा संकुल खो खो खेल आयोजन समिती द्वारा दी गयी है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी केले यशवंतराव चव्हाण यांना अभिवादन

Sat Nov 25 , 2023
सातारा :- राज्याचे पहिले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी प्रीतिसंगम, कराड येथील समाधी स्थळावर पुष्पचक्र अर्पण करून अभिवादन केले. यावेळी आमदार दीपक चव्हाण, माजी आमदार आनंदराव पाटील, जिल्हाधिकारी जितेंद्र डुडी, पोलीस अधीक्षक समीर शेख, जिल्हा मध्यवर्ती बँकेचे अध्यक्ष नितीन पाटील यांच्यासह विविध संस्थांचे पदाधिकारी उपस्थित होते.https://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-14.56.12_caaf8c51.mp4 यावेळी उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी पर्णकुटी या समाधी स्थळावरील आयोजित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com