५ जानेवारी को ऍडव्हेंचर अँड यु कि ओर से आयोजित मॅरेथॉन के लिये विशेष मेट्रो व्यवस्था

नागपूर :- ५ जानेवारी (इतवार) को ऍडव्हेंचर अँड यु कि ओर से महा मेट्रो मॅरेथॉन का आयोजन किया गया है. शहर के इन्स्टिट्यूट ऑफ सायन्स मैदान से यह मॅरेथॉन कि सुरुवात होगी और उसकी समाप्ती भी वही पर होगी. यह स्थान महा मेट्रो के झिरो माईल मेट्रो स्टेशन से केवळ २०० मीटर कि दूरी पर होने के कारण महा मेट्रो कि ओर से यह सेवा प्रदान कि जा रही है.

5 जानेवारी 2025 को हो रही इस मॅरेथॉन कि समय सारणी इस तरह है:

42 किमी: पहाटे 03:00

21 किमी: सकाळी 06:00

10 किमी: सकाळी 06:30

5 किमी: सकाळी 06:45

3 किमी: सकाळी 07:00

इस कार्यक्रम के लिये मेट्रो कि ओर से सुबह ५ बजे से मेट्रो सेवा दि जायेगी. उसके बाद ५.३० और ५.४५ बजे भी मेट्रो सेवा दि जायेगी. महा मेट्रो के सभी खापरी, ऑटोमोटिव्ह स्केवर, लोकमान्य नगर तथा प्रजापती नगर से यह सेवा दि जायेगी. ६ के बाद नियमित मेट्रो सेवा का लाभ लिया जा शकता है.

इतवारी के दिन यह रेस होने के कारण विकेंड डिस्काउंट का लाभ भी लिया जा सकता है. मेट्रो का सफर सुरक्षित, सुलभ होती है इसलिये मॅरेथॉन दिवस कि शुरुवात सरल और आरामदायक तारिके से करने का यह अच्छा मौका है. इस रेस में हिंसा लेने वाले सभी धावको को मेट्रो से सफर करने कि विनंती महा मेट्रो करता है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले जयंतीदिनी राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन यांचे अभिवादन

Sat Jan 4 , 2025
मुंबई :- क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले यांच्या जयंतीदिनी राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन यांनी राजभवन येथे त्यांच्या प्रतिमेला पुष्पांजली वाहून अभिवादन केले. यावेळी राज्यपालांच्या सचिव श्वेता सिंघल, राज्यपालांचे परिवार प्रबंधक जितेंद्र वाघ तसेच राजभवनातील अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होते. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!