– इस उपक्रम के लिए भी मनपा प्रशासक और स्मार्ट सिटी CEO को सम्मानित किया जाना समय की मांग
नागपुर :- स्मार्ट सिटी का उपक्रम अव्वल दर्जे का है,जिसे हकीकत में साकारा जाए तो शहर का रूप रंग व्यवस्था समर्थ हो सकता है लेकिन कागजी घोड़े दौड़ने में माहिर मनपा प्रशासक और स्मार्ट सिटी नागपुर के CEO हकीकत सह देखभाल मामले से कोसो दूर है,नतीजा वाईफाई खंबे,बस स्थानक और पुलिस की दशा दुर्दशा सिर्फ पैसे की बरबादी कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। CCTV का मध्यवर्ती केंद्र स्मार्ट सिटी अधिनस्त स्मार्ट सिटी कार्यालय के ठीक ऊपर होने के बावजूद वाईफाई के खंभे के आसपास दुर्दशा निंदनीय है।
स्मार्ट बस स्टैंड की संकल्पना हकीकत से कोसो दूर है।बस स्थानको पर अवैध पोस्टरों की भरमार रौनक बढ़ा रही,बस स्थानको के आसपास अवैध शौचालय बन गया जिसे मनपा के जोन के स्वास्थ्य विभागों का संरक्षण होने से इस बार दिल्ली स्तर पर स्मार्ट सिटी का अवार्ड दिया जाने की मांग एमओडीआई फाउंडेशन ने की है।