धर्मापुरी : हनुमान मंदिर के भव्य पटगन्ना में 30 जनवरी से 5 फरवरी येसे सात दिनों तक लोटांगन महाराज रामटेक के शिष्य ह .प . रामभाऊ पडोले महाराज और उनके साथी द्वारा भागवत किया गया । और गोपाल काले के दिन ह .प . कलावतीबाई का श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आधारित कीर्तन था। अंतिम दिन गांव में रंग बिरंगी शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में आसपास के पांच हजार से अधिक श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। यह काला तालुका में एकमात्र और सबसे बडा काला माना जाता है। भावी भक्तों ने महा प्रसाद का लाभ लिया। कार्यक्रम का आयोजन हनुमान मंदिर देवस्थान पंच कमेटी व समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया।