नागपुर :- भगवान को यदि सच्चे मन से पुकारा जाये तो वे जरूर प्रकट होकर अपने भक्त के कष्टों हर लेते हैं। जिस प्रकार भक्त नरसी मेहता के पुकारने पर श्री कृष्ण स्वयं मामा बनकर नानीबाई के विवाह अवसर पर मायरा की रस्म पूरी करने गए थे। कथा के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई। नानी बाई का मायरा की संगीतमय प्रस्तुति उज्जवल खाकोलिया ने की। भक्तों ने भक्तिगीतों की धुन पर झूम झूमकर नृत्य किया। 3 दिवसीय नानी बाई का मायरा कार्यक्रम हरियाणा नागरिक भवन में अन्तर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की महाराष्ट्र इकाई को ओर से भक्ति व आस्था से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शैलेश सराफ परिवार (वर्धा), अध्यक्ष रामचरण बंसल, डॉ. सजन अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल, रमाकांत अग्रवाल, सज्जन गोयल, अरुण झुनझुनवाला, संजय अग्रवाल, राजू अग्रवाल, राज अग्रवाल, रमेश बी. अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अरुण मुगलसराय वाले, रामप्रसाद अग्रवाल, हजारीलाल अग्रवाल, सहित अनेक समाज बंधु इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे।