रामटेक :- श्री सद्गुरु नारायण स्वामी दरबार अंबाला में तीन दिवसीय श्री दत्तगुरु बालयोगी छोटूबाबा का प्रगटदिन महोत्सव 18 से 20 फरवरी तक आयोजित किया है. 18 व 19 फरवरी को सुबह 8 बजे समाधी अभिषेक होगा. 20 फरवरी को सुबह 10 बजे समाधी अभिषेक, अखंड नामजप व महोत्सव का समापन होगा. प्रतीदिन सुबह 7 बजे से योगाभ्यास व सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक महाप्रसाद होगा. विशेष बात यह है कि श्री सद्गुरु नारायण स्वामी दरबार,अंबाला (रामटेक) नागपूर से 50 किमी दूरी पर रामटेक स्थित अंबाला तालाब के पूरब मे श्री सिद्ध नारायण टेकडी पर है. साध्वी महाराज के मार्गदर्शन मे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगड एवंम अन्य प्रांतो के भक्तो के उपस्थिती मे कार्यक्रम होते हैं.
श्री दत्तगुरु बालयोगी छोटूबाबा का 3 दिवसीय प्रगटदिन महोत्सव 18 फरवरी से प्रारंभ
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com