श्री महावीर भगवान का अभिषेक और शांति धारा

नागपूर :-श्री दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल) नागपुर के 35 वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्री पार्श्व प्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर शहीद चौक ,इतवारी, नागपुर में मंडल के अध्यक्ष ,कार्यवाह एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भगवान महावीर स्वामी के वेदी पर श्री महावीर भगवान व श्री मुनीसुव्रत नाथ भगवान का अभिषेक व शांति धारा की ,तथा भगवान की पूजा अर्चना कर आरती का लाभ प्राप्त किया| मंडल के अध्यक्ष विनय सावलकर ने स्थापना दिवस व मकर संक्रांति की समस्त कार्यकारिणी और महिला शाखा की समस्त पदाधिकारीयो, संस्था के सभी हितेषी शुभचिंतकों को शुभकामनाएं दी |और हाल ही में संपन्न युवक- युवती परिचय सम्मेलन की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी पदाधिकारी विशेष रूप से महिला शाखा के सराहनीय कार्य के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया | इसी तरह सामाजिक और धार्मिक कार्यों के माध्यम से संस्था को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहें यह कहा| कार्यवाह प्रशांत भुसारी ने कहा कि भविष्य में संस्था का और विस्तार करेंगे और प्रतिनिधियों के माध्यम से जन कल्याण के कार्य हो इसके लिए अग्रसर रहेंगे |महिला शाखा की अध्यक्षा प्रतिभा नखाते ने संस्था के कार्यों से अवगत कराया और सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी |इस अवसर पर विशेष रूप से पार्श्व प्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर के अध्यक्ष दिलीप शिवणकर, महामंत्री दिलीप राखे, सुधीर सिंगारे विलास गिल्लरकर, प्रमोद राखे पंडित हिरासाव काहते, अभिजीत बंड, दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष नितिन नखाते ,महावीर यूथ क्लब के सचिव प्रशांत मानेकर विशेष रूप से उपस्थित थे |उन्होंने संस्था के अध्यक्ष, कार्यवाह समस्त पदाधिकारी व महिला शाखा को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और संस्था के कार्यों की सराहना की |विशेष उपस्थिति महिला शाखा मनीषा सावलकर, जयश्री भुसारी, संध्या काळे, मेघा भागवत कर ,अमृता जैन, स्मिता सावलकर ,संस्था के कोषाध्यक्ष किशोर महात्मे, अविनाश शाहकार प्रमोद भागवत कर , राजेश जैनऔर समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थी| मंडल के मीडिया प्रभारी राजेश जैन द्वारा यह जानकारी दी गई|

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

लोकप्रीय बाबू हरदास एल एन व कर्मवीर ऍड. दादासाहेब कुंभारे पुण्यस्मूर्ती उत्सवानिमित्त आंतरशालेय कबड्डी स्पर्धा थाटात संपन्न 

Sat Jan 14 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  –ऍड सुलेखा कुंभारे ,आमदार टेकचंद सावरकर यांच्या हस्ते पारितोषिक वितरण – 15 जानेवारी 2023 रोजी पालखी मिरवणुकीचे आयोजन कामठी :- दरवर्षीप्रमाणे यावर्षीसुद्धा लोकप्रीय बाबू हरदास एल एन व कर्मवीर ऍड. दादासाहेब कुंभारे यांच्या पुण्यस्मूर्ती उत्सवाचे आयोजन हरदास शैक्षणिक व सांस्कृतिक संस्थेच्या वतीने दिनांक 12 जानेवारी ते 15 जानेवारी 2023 पर्यंत करण्यात आले. या निमित्ताने विविध कार्यक्रमांचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!