नागपूर :-श्री दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल) नागपुर के 35 वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्री पार्श्व प्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर शहीद चौक ,इतवारी, नागपुर में मंडल के अध्यक्ष ,कार्यवाह एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भगवान महावीर स्वामी के वेदी पर श्री महावीर भगवान व श्री मुनीसुव्रत नाथ भगवान का अभिषेक व शांति धारा की ,तथा भगवान की पूजा अर्चना कर आरती का लाभ प्राप्त किया| मंडल के अध्यक्ष विनय सावलकर ने स्थापना दिवस व मकर संक्रांति की समस्त कार्यकारिणी और महिला शाखा की समस्त पदाधिकारीयो, संस्था के सभी हितेषी शुभचिंतकों को शुभकामनाएं दी |और हाल ही में संपन्न युवक- युवती परिचय सम्मेलन की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी पदाधिकारी विशेष रूप से महिला शाखा के सराहनीय कार्य के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया | इसी तरह सामाजिक और धार्मिक कार्यों के माध्यम से संस्था को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहें यह कहा| कार्यवाह प्रशांत भुसारी ने कहा कि भविष्य में संस्था का और विस्तार करेंगे और प्रतिनिधियों के माध्यम से जन कल्याण के कार्य हो इसके लिए अग्रसर रहेंगे |महिला शाखा की अध्यक्षा प्रतिभा नखाते ने संस्था के कार्यों से अवगत कराया और सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी |इस अवसर पर विशेष रूप से पार्श्व प्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर के अध्यक्ष दिलीप शिवणकर, महामंत्री दिलीप राखे, सुधीर सिंगारे विलास गिल्लरकर, प्रमोद राखे पंडित हिरासाव काहते, अभिजीत बंड, दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष नितिन नखाते ,महावीर यूथ क्लब के सचिव प्रशांत मानेकर विशेष रूप से उपस्थित थे |उन्होंने संस्था के अध्यक्ष, कार्यवाह समस्त पदाधिकारी व महिला शाखा को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और संस्था के कार्यों की सराहना की |विशेष उपस्थिति महिला शाखा मनीषा सावलकर, जयश्री भुसारी, संध्या काळे, मेघा भागवत कर ,अमृता जैन, स्मिता सावलकर ,संस्था के कोषाध्यक्ष किशोर महात्मे, अविनाश शाहकार प्रमोद भागवत कर , राजेश जैनऔर समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थी| मंडल के मीडिया प्रभारी राजेश जैन द्वारा यह जानकारी दी गई|