– सावन झूलोत्सव में आज होंगे वैष्णोदेवी गुफा व माता की चौकी के दर्शन
– गणपति बप्पा मोरिया से गूँजा परिसर
नागपुर :- श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर में शनिवार को सावन झूलोत्सव का विधि विधान के साथ आरम्भ हुआ। झूलोत्सव के प्रथम दिन मुख्य यजमान विमलकुमार अग्रवाल , फूलसेवा प्रसाद सेवा के यजमान रुक्मिणीदेवी गुप्ता परिवार, दिलीप सारडा, बटुक बगड़िया ने पूजन किया |पश्चात मंगल कलश के साथ रत्नागिरी जिले के कोंकण तट पर स्थित श्री गणपति पुले के स्वयंभू गणेशजी सुंदर झांकी के दर्शन सभी भक्तों ने किए। गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष से परिसर गूंज उठा।
संजोजक सुधीर केडिया ने बताया कि प्रतिदिन अनोखी व सुंदर झांकियां तैयार की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में रविवार को माता वैष्णोदेवी गुफा की झांकी प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें भक्त गुफा में से चलकर वैष्णोदेवी माता के दर्शन कर सकेंगे | रविवार के मुख्य यजमान फुलवंती देवी अग्रवाल परिवार एवं फूलसेवा प्रसाद सेवा के यजमान हरिकिशन अग्रवाल, प्रहलादराय खेतान, तुलाराम अग्रवाल, अनिल केयाल, हरीश कृष्णानी पूजन करेंगे | साथ ही मंदिर परिसर में माता का दरबार सजाया जाएगा |माता की चौकी में भक्तिधारा परिवार की ओर से पवन झाम, प्रीतम बत्रा, रिम्पू घई एंड पार्टी द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की जाएगी | माता की चौकी का पूजन यजमान राजूभाई टांक करेंगे। भक्तों के लिए दर्शन का समय शाम 7 से 10 बजे रहेगा | सभी से दर्शनों का लाभ लेने की अपील मंदिर ट्रस्ट की ओर से की गई है।