कन्हान :- इस वर्ष गणेशोत्सव का कार्यक्रम बडे़ उत्सव एवं आंनदमय धार्मिकला के साथ संपूर्ण कन्हान परिक्षेत्र मे मनाया गया. कन्हान नदी के विशाल तट पर स्थित काली माता मंदिर के प्रागंण में 9 सिंतबर एवं 10 सिंतबर 2022 को दोनो दिन विधायक आशीष जयस्वाल प्रमुख उपस्थिती मे शिवसेना शाखा द्वारा विशाल सहायता मदत केंद्र की स्थापना की गई. नागपूर जिला शिवसेना नेता वर्धराज पिल्ले के मार्गदर्शन में शिवसेना शाखा द्वारा सामाजिक उपक्रम का दायित्व का निर्वाहण किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत दो दीन सामूहिक भोजनदान की व्यवस्था की गई. पेयजल व्यवस्था के साथ ही गणेश विसर्जन करने हेतू आनेवाले हजारो श्रद्धालुओ को उचित मार्गदर्शन दिया गया. इस कार्यक्रम को सफल करने शिवसेना महिला मोर्चा शिवसेना कन्हान शहर, के महिला अघाडी के सदस्य नंदा घोगले , मनीषा चिकले , जोशीला उके , सामाजिक कार्यकर्ते कृष्णा कुमार अग्रवाल , दामोदर बंड , छोटू राणे, चिंटू वाकुडकर, अनिल ठाकरे पार्षद, शाहरुख़ खान , मोरेश्वर खडसे , ईनेश पुरवले, महावीर खंगारे, भूषण श्रीखंडे, आकाश भगत , तनिष्क पिल्ले , गुरजीत सिंह इत्यादी शेकडो कार्यकर्ते व पदाधिकारीयो ने अथक प्रयत्न किया.
गणेश विसर्जन केंद्र स्थल पर शिवसेना का सामाजिक उपक्रम
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com