हिंगना के मुस्लिम कब्रस्तान में हुवा तकरीर का प्रोग्राम
हिंगना – अल्लाह ताला ने साल में 3 रातो को अफजल बनाया है। जिसमे शब ए मेराज, शब ए बराअत और शब ए कद्र इन रातों का समावेश है। इन रातों में इबादत कर अपने गुनाहों से तौबा करनी चाहिए। अगर किसका आप की वजह से दिल दुखा हो तो उनसे माफ़ी मांगनी चाहिए। मैं भी माफी मांगता हूं। माफ़ी मांगने से कोई छोटा बड़ा नही होता। अल्लाह की नजरो में माफी मांगने वाला और माफ़ करने वाला बड़ा होता हैं। इस रात में दुश्मन से भी माफ़ी मांग कर अपने गुनाहों से तौबा करे। यह तकरीर उत्तर प्रदेश डोकम अमय के शयजादे मुशाहिले मिल्लत मुफ्ती शायान रजा खान सहाब ने की। वे 7 मार्च मंगलवार को शबे बराआत के उपलक्ष मुस्लिम कब्रस्तान ग्राउंड वानाडोगरी हिंगना में फैज़ाने शबे बराअत में तहकीके इसाले सवाब करेक्रम में बोल रहे थे। इस वक्त मुफ्ती ए महाराष्ट्र मुजतबा शरीफ खान अशहरी फाजिले बगदात, इमामवाड़ा मस्जिद के मौलाना मुहम्मद अब्दुर्रहमान, हाफिज़ व कारी इसराईल अशरफी ने भी तकरीर की। तकिया दरगाह मस्जिद के मौलाना कारी तन्वीर रज़ा हशमती ने नात, तकरीर के साथ करेक्रम का संचालन किया। दरगाह जामा मस्जिद के हाफिज व कारी अजमत रजा हशमती ने नात पेश किया। इस वक्त जामा मस्जिद हिंगणा के मौलाना जावेद अख्तर, हाफिज व कारी नाजिम रजा, नूरी मस्जिद महाजनवाडी के हाफिज व कारी गुलाम जिलानी, राजीवनगर मस्जिद के मौलाना रेहान रजा, आईशा मस्जिद सीआरपीएफ के मौलाना अफजल रजा अब्दाली, मौलाना बरकत अशरफी, मौलाना शहरे आलम, रजा मस्जिद राजूनगर के हाफिज व कारी मुनव्वर रजा, अमर नगर मस्जिद के हाफिज व कारी अख्लाक रजा आदि मौजूद थे। करेक्रम के सफलतर्थ मुस्लिम कब्रस्तान कमेटी वानाडोंगरी हिंगना के पदाधिकरी शेख अलीम महाजन, फिरोज शेख, शोएब महाजन, आरिफ महाजन, मुख्तार शेख, रियाज महाजन, फिरोज महाजन, दरगाह मस्जिद के इमाम तनवीर हशमती, वसीम आलवी, रेहान मुजावर, इमरान मुजावर, अनवर मुजावर, जमीरुल्ला मुजावर, सलाम महाजन, अमीर महाजन, कदीर महाजन, सोहेल महाजन, रहमान महाजन, समीर महाजन, शरीफ शेख, फरहान महाजन, परवेज शेख, आदि ने प्रयास किया।