विवाहित व्यक्ति ने की किशोरी से छेड़खानी

नागपुर :- एक विवाहित व्यक्ति ने 17 वर्षीय किशोरी को अपने जाल में फंसाया. उसके साथ अश्लील हरकत कर छेड़खानी की. बाद में उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. इसका पता चलने पर किशोरी और उसके परिजनों ने एमआईडीसी थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर नीलडोह निवासी प्रकाश उर्फ दिनेश हीरामन सहारे (40) के खिलाफ मामला दर्ज किया. पीड़िता ने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है. प्रकाश विवाहित हैं और उसे 2 बच्चे भी हैं. वह निजी संस्थान में काम करता है. सितंबर 2024 में प्रकाश ने पीड़िता के साथ दोस्ती की. अक्सर उससे मिलने जाता था. एक दिन वह घूमने के बहाने पीड़िता को संगम रोड के एक होटल में ले गया. वहां उसने किशोरी के साथ अश्लील हरकत की. अपने मोबाइल फोन पर वीडियो और फोटो भी लिए. इसके बाद वह किशोरी से शारीरिक सुख की मांग करने लगा. पीड़िता ने साफ इनकार कर दिया. बार-बार वह पीड़िता पर दबाव डाल रहा था, इसीलिए किशोरी ने उससे दूरी बना ली. इससे बौखलाए प्रकाश ने किशोरी के साथ लिए गए आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए. पीड़िता को परिचित लोगों के जरिए इसका पता चला. उसने अपने परिजनों को जानकारी दी और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने प्रकाश के खिलाफ छेड़खानी, पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

स्वत:ची काळजी घ्या, इतरांना जागरुक करा

Tue Mar 18 , 2025
– उष्माघात प्रतिबंधक उपाययोजनांबाबत आशा सेविकांना प्रशिक्षण नागपूर :- वाढत्या तापमानासोबतच उष्माघाताचा धोका वाढत आहे. शहरातील तापमान ४० अंश सेल्सिअसपर्यंत पोहोचले आहे. अशा स्थितीत उष्माघात प्रतिबंधक उपाययोजनांची अंमलबजावणी होणे अत्यंत आवश्यक आहे. आशा स्वयंसेविका आरोग्य विभागाच्या महत्वाच्या दुवा आहेत. आशांनी उष्माघातापासून स्वत:चे संरक्षण करतानाच इतरांना देखील त्याबद्दल जागरुक करावे, असे आवाहन नागपूर महानगरपालिकेच्या उष्माघात प्रतिबंधक यंत्रणेचे नोडल अधिकारी डॉ. गोवर्धन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!