नागपुर :- भगवान महावीर के २६२२ वे जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में रविवार को सुबह इतवारी शहीद चौक से अहिंसा शाकाहार कार स्कूटर रैली निकली, रैली ने शाकाहार, अहिंसा का संदेश दिया. रैली को यातायात पुलिस निरीक्षक मुकुंद सालुंके के हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के संघपति हर्षा और निखिल शाह, शीतलचंद जैन थे. अतिथि रिंकू जैन, सुरेश आग्रेकर, आनंद मौजीलाल जैन, आशीष जैन, सुमत जैन लल्ला, सुनील जैन पेंढारी विशेष रूप से उपस्थित थे. समारोह का संचालन सोनू सिंघई ने किया. श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, कार्याध्यक्ष सनत जैन, मंत्री विजय जव्हेरी, रैली के संयोजक सुरेश डायमंड, उपसंयोजक दिलीप गांधी, सहयोगी इंदरचंद जैन पेटिस, बंधन बरया, जैन युवा फेडरेशन थे.
रैली शहीद चौक से निकल कर तुलसीनगर, संभवनाथ मंदिर वर्धमाननगर, सूर्यनगर जैन मंदिर, जगनाडे चौक होते हुए महावीर जैन मंदिर महावीरनगर, नागदा जैन मंदिर ग्रेट नाग रोड होते हुए दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर, सुमतीनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर रामदासपेठ से पार्श्वनाथ जैन मंदिर सदर होते हुए मेयो हॉस्पिटल में समापन हुआ.
रैली में डॉ. संतोष मोदी, प्रशांत सवाने, बाहुबली पलसापुरे, सुभाष मचाले, प्रशांत सवाने, मनोज जैन, जीवनलाल जैन भायजी, संजय नेताजी, अधि. चैतन्य आग्रेकर, अभय ठोल्या, शशिकांत बानाईत, पवन झांझरी, राजकुमार जैन, महेंद्र जैन, सुनील मोदी, प्रशांत मानेकर, अमोल भुसारी, नीरज पलसापुरे, डॉ. आशीष मोदी, प्रशांत भुसारी, सतीश श्रावणे, पराग खेडकर, अनामिका मोदी, नीता जैन, विमला बरया, शीला उदापुरकर, संध्या जैन आदि उपस्थित थे.