हमारी पाठशाला विद्यामंदिर एवं अरिहंत पब्लिक स्कूल का संयुक्त उपक्रम
नागपुर :- श्री कुंदकुंद शिक्षण संस्था द्वारा संचालित हमारी पाठशाला विद्यामंदिर एवं अरिहंत पब्लिक स्कूल नागपुर द्वारा हाल ही में क्रीडा कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव संपन्न हुआ, शाला अंतर्गत कबड्डी- खो खो – लंगडी आदि मैदानी खेल मे 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया, ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता में शाला के सभी छात्रों ने बढ चढकर हिस्सा लिया, जिसमे पर्यावरण तथा स्वच्छ भारत अभियान, जलसंवर्धन आदि मौलिक विषयो पर लघु नाटिकाएं, झांकियां तथा दींडी पथनाट्य प्रस्तुत कर बेटी बचाओ, वृक्ष बचाओ आदि संदेश प्रसारित किए। आयोजन की श्रृंखला मे आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव 400 छात्रों ने 45 प्रस्तुति दी , जिसमे ऊल्लेखनिय रहे विजेताओं का शिल्प,कप,मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सन्मानित किया गया साथ ही सहभागी छात्रों को प्रोत्साहन पर पुरस्कार दिए गए। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता शाला संचालक राजेंद्र नखाते ने की, प्रास्ताविक प्रधानाध्यापिका वृषाली चंदनखेडे ने किया। संचालन पूनम पडोले ने किया। समारोपीय कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के अध्यक्ष चंद्रकात वेखंडे ने की, भारत सरकार के गृह मंत्रालय से सेवानिवृत्त सहायक महानिरीक्षक डाॅ. मिलिंद वासे विशेष अतिथि, तथा अतिथि के श्री दिगंबर जैन महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी नितिन नखाते, मनोज बंड मंच पर विराजमान थे। शाला संचालक मंडल के सिद्धांत नखाते ने प्रास्ताविक तथा अतिथियों का स्वागत किया, अतिथियों ने छात्रों को मार्गदर्शन किया। तथा छात्रों को पुरस्कृत किया, संचालन भक्ति नखाते ने किया। आभार छात्र प्रतिनिधि ने माना। आयोजन के सफलतार्थ सभी अध्यापक वर्ग तथा कर्मचारी वर्ग ने अथक प्रयास किया।