सावनेर – आज दोपहर तड़के 4 बजे के करीब सावनेर में पुरषोत्तम सुपर मार्केट के पास भीषण हादसा हुआ है ।
कार रिवर्स लेते समय चालक का कार पर से नियंत्रण छूट गया जिससे बाजू में बैठे ३ युवकों में से 2 युवकों को गाड़ी चालक ने बुरी तरह रौंद दिया ।इस हादसे में 2 युवक बुरी तरह घायल हुवे है , परंतु पुलिस में अभी तक इस भीषण हादसा (दुर्घटना) की कोई सूचना प्राप्त नही हुई है।