– आयोजन की तैयारियां पूर्णता पर
नागपुर :- वर्धमान नगर के राधाकृष्ण मंदिर वृन्दावन धाम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन झूलोत्सव 19 अगस्त से प्रारंभ २ सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। झूलोत्सव में प्रतिवर्षानुसार निराली एवं विशेष आकर्षक सुन्दर झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। श्रद्धालु विविध प्रकार की पौराणिक झाँकियों का आनंद ले सकेंगे।
मंदिर में झूलोत्सव को अंतिम प्रारूप देने के लिए एक सभा ली गई। इसमें कार्यक्रम को भव्य एवं विशाल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को उनके कार्यभार सौंपा गया | मंदिर परिसर में भव्य पंडाल लगाया जा रहा है।मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है | झूलोत्सव में सुबह भगवान श्री राधाकृष्ण का दुग्धाभिषेक,शाम 6 बजे झूले की पूजा, आरती होगी | सभी भक्तों को शाम 6.30 बजे से 10 बजे तक झूले के दर्शन का लाभ मिलेगा | मैनेजिंग ट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने सभी भक्तों से दर्शन लाभ लेने का निवेदन किया है| आयोजन की तैयारी में संयोजक सुधीरकुमार केडिया, सहसंयोजक मुकेश खंडेलवाल, नारायण सारडा, मुरारीलाल अग्रवाल, मधुसूदन सारडा, ओमप्रकाश लड्ढा, गिरिराज बियानी, गोविन्द बाहेती, हरीश राठी, शांतिलाल सूचक, ऋषि खुंगर, पुरुषोत्तम टावरी, ओमप्रकाश मालपानी, शिवकुमार गुप्ता,सुनील गुप्ता, रामुबाबू अग्रवाल, आनंद ओमप्रकाश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, प्रवेश लोहिया पवन बियानी, जगदीश बिहानी, गोपाल केयाल, मनीष केयाल, प्रदीप चाँदगोठिया, नितिन ठक्कर, उत्कर्ष लोखंडे, हनी शर्मा, पुष्प पुनयानी, पवन जाजोदिया, सुनील केसानं, प्रकाश शर्मा, विनोद अग्रवाल, दीपक सलूजा, राजेंद्र खेतान, श्याम शारडा, किरण पोद्दार, रेखा जोशी, मिताली जोशी, शोभा मनियार, उषा सारडा, रौशनी जुनेजा, डिंपल जुनेजा, गीता धूत, मोनू अग्रवाल, सीमा पोद्दार, उमादेवी केसान, सुधा काकानी, डॉली पोपली, शारदा अग्रवाल, संतोष पुनयानी, संध्या खेतान उर्मिला झाम, वर्षा कड़क, भावना केजरीवाल, मधु राठौड़, सुनीता राउत, सुनीता अग्रवाल, मंजू शर्मा, रानू शाह, रेनू जयसवाल, रेणुका मदान, नंदिनी व्यास, कला कलंत्री, हीर शाह, त्रिशा रावल, पलक छाबरिया, निहार खुराना, अंजली खतीजा, जान्हवी खतीजा प्रयासरत हैं.