प्रेरणा महिला संगठन का सावन मेला हर्षोल्लास से संपन्न

– महिलाओं की उमड़ी भीड़ : मेहंदी और झूलों का उठाया आनंद

– समाज को एकसूत्र मैं बंधना समय की आवश्यकता- मनोजकुमार

नागपुर :- महानगर में महिलाओं के उत्थान में अग्रसर प्रेरणा महिला संगठन द्वारा शनिवार 5 अगस्त को रविनगर स्थित अग्रसेन भवन में एक दिवसीय भव्य सावन मेला ( तीज मेला) महिलाओं की भारी भीड़ के बीच हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। सुबह 11 बजे से ही बड़ी संख्या में महिलाओं का अपने परिजनों संग आना शुरू हो गया था. श्रावण माह के मनोहारी मौसम में महिलाओं ने प्रांगण में लगे झूलों पर झकोलों का आनंद लेने के साथ ही भवन के दोनों सभागृहों में महिलाओं के द्वारा ही लगाए गए ‘हुनर हाट’ में पांच दर्जन से अधिक स्टालों पर बिक्री और प्रचार के लिए रखी गई विभिन्न आकर्षक साड़ियों, पोषाखों, ज्वेलरी, गृहोपयोगी विविध वस्तुओं, पूजा, तीज त्योहारों पर लगने वाली वस्तुओं, आकर्षक सुंदर राखियों की जमकर खरीदी की. स्वादिष्ट व्यंजनों और बेकरी आयटम्स का भी लुफ्त उठाया। इस मेले में डॉ. वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में केयर हास्पीटल द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप, डॉ. अभिनव जोगानी द्वारा हड्डियों और उनसे संबंधित रोगों की जांच तथा तिरपुड़े ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाये गये थे। अनेकों ने इनका लाभ उठाया।

प्रेरणा सावन मेले का औपचारिक उद्घाटन समारोह शाम 4 बजे गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. वेस्टर्न कोल फील्ड लि. के चेयरमैन मनोजकुमार एवं उनकी धर्मपत्नी, झंकार महिला मंडल अध्यक्षा अनिता अग्रवाल, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी अरुण रामस्वरूप अग्रवाल ( मुगलसराय वाले), उनकी धर्मपत्नी सुमित्रा अग्रवाल, शीलादेवी पब्लिक स्कूल की संचालिका आशा लालचंद गर्ग, डॉ. वैभव अग्रवाल तथा युवा पत्रकार सुरभि शिरपुरकर ने मेला उद्घघाटन किया। अतिथियों ने मंच पर महालक्ष्मी जी, महाराजा अग्रसेन एवं महारानी माधवी की प्रतिमा को माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया. संगठन की महिलाओं ने गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया. संगठन की अध्यक्षा दिप्ती संदीप अग्रवाल, सचिव अंजू राजेश अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का शाल, पुष्प गुच्छ और भेंट वस्तु देकर स्वागत अभिनंदन किया. मंच पर अग्रसेन मंडल के उपाध्यक्ष द्वय अनिल केसी अग्रवाल, संदीप बीजे अग्रवाल, उपमंत्री लक्ष्मीकांत अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्षा उर्मिला अग्रवाल, पूर्व छात्रावास मंत्री कैलाश जोगानी, महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के नागपुर विभाग महामंत्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, प्रचार मंत्री राजेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल ,सुनील अग्रवाल, पवन भालोटिया, प्रह्लाद अग्रवाल भी विराजमान थे.

उद्घघाटक अतिथि मनोजकुमार ने प्रेरणा महिला संगठन को सावन मेले के शानदार आयोजन के लिए बधाइयाँ दीं. उन्होंने कहा कि प्रेरणा महिला संगठन अपने नाम अनुरूप काम करते हुये महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित कर रहा है. उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज देश में उद्योग व्यवसाय में तो सदा अग्रणी रहा है लेकिन अब बड़े बड़े ओहदों पर भी आसीन होकर देश और समाज को अपनी सेवायें दे रहे हैं। देश में हर आपदा संकट में अग्रवाल समाज तन मन धन से मदद में भी आगे रहता है. महिलायें भी हर क्षेत्र में विकास कर रही हैं. वे अब सेना और खनन के साहसी और जटिल क्षेत्रों में भी काम कर रही हैं. झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा अनिता अग्रवाल ने भी मेले की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये सभी को तीज त्योहार तथा रक्षाबंधन के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने महिलाओं से आहवान किया कि परिवार और समाज को संस्कारों में बांधकर अपनी भी तरक्की सुनिश्चित करें. मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति अरुणकुमार अग्रवाल (मुग़लसरेवाले) ने कहा कि समाज में महिलाओं के इस प्रकार के कार्यक्रम आज की आवश्यकता है ,समाज को एक सूत्र में बांधने का यह जो सुंदर कार्यक्रम किया है उसके लिए प्रेरणा महिला संगठन बधाई की पात्र हैं।सुप्रसिद्ध समाजसेविका सुमित्रा अग्रवाल व सुप्रसिद्ध समाजसेविका आशादेवी लालचंद गर्ग ने सभी बहनों को हरयाली तीज की बधाई दी। युवा पत्रकार सुरभि शिरपुरकर ने महिलाओं को हर क्षेत्र मे आगे आना का आव्हान किया और महाराजा अग्रसेन के संदेश को जनमानस तक पहोचने का आव्हान किया। डॉ वैभव अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी सुरभि अग्रवाल ने समाज को वैधकिया क्षेत्र मे हर संभव मदद करने का वचन दिया।

संस्था की अध्य्क्ष  दीप्ति संदीप अग्रवाल ने प्ररेणा महिला संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला ।कैलाश जोगानी ने अग्रसेन मंडल के कार्यों की जानकारी देते हुए आभार प्रदर्शन किया. समारोह का संचालन प्रिती संघी ने किया.

संगठन की सचिव अंजु राजेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष मेघना अग्रवाल ने बताया कि प्रेरणा सावन मेले में महिलाओं के लिए मेहँदी, टैटू , झूले के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट की भी व्यवस्था की गई. संगठन की उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल व रजनी अग्रवाल सहित मेला संयोजिका किरण अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, दीपशिखा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल ,पूजा चौधरी, सपना अग्रवाल,मोना अग्रवाल, हर्षदा अग्रवाल, कविता केजरीवाल, दीपा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल,जयश्री अग्रवाल, सविता अग्रवाल, रीना अग्रवाल, अनिता अग्रवाल,सलोनी अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, डिंपी अग्रवाल, गीतांजलि अग्रवाल, गुड्डी अग्रवाल, कविता पोद्दार, लता पोद्दार, मधु पाटोदिया, माया अग्रवाल, मीना अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, पूनम खेतान,प्रिया अग्रवाल, रेखा जाजोदिया, सीमा बरोदिया, शैलू अग्रवाल, नेहा रुंगटा आदि ने मेला सफल बनाने के लिए परिश्रम किया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

रेड्डीं तर्फे शेतमजुरांना घोंगशी तर जेष्ठांना छत्री ची भेट

Mon Aug 7 , 2023
रामटेक :- आज दिनांक ६ ऑगस्ट रोज रविवारला माजी आमदार मल्लिकार्जुन रेड्डी यांचे वतीने रामटेक तालुक्याच्या ग्रामीण भागातील शेतकरी व शेतमजुरांना ऐन पावसाळ्यात उपयोगी पडणाऱ्या घोंगशी तथा जेष्ठ नागरीकांना छत्रीचे वितरण करण्यात आले. यावेळी शेतकरी, शेतमजुरांच्या चेहऱ्यावर हास्य फुलले होते.           रामटेक परीसरातील शेतात धान रोवनी करित असताना पावसापासून त्यांचे संरक्षण व्हावे करिता अशा गरजुंना धोंगशी वाटप करण्यात […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!