सरोज सम्मान 2023 ; असमिया कवि कविता कर्मकार को

नागपूर :- वर्ष 2023 का जनकवि मुकुट बिहारी सरोज स्मृति सम्मान असमिया भाषा की कवि कविता कर्मकार को प्रदान किया जायेगा । शिबसागर असम की निवासी कविता कर्मकार असमिया , बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी में लिखती हैं । असमिया भाषा में उनके दो कविता संग्रह तथा बांग्ला में एक संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं । हिंदी कविताओं का एक संग्रह प्रकाशनाधीन है ।

इनके अलावा उनके द्वारा अनुवादित 17 किताबें भी हैं जिनका प्रकाशन नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया और साहित्य अकादमी ने किया है ! वे 7 किताबों का सम्पादन भी कर चुकी हैं । उनकी कहानियों तथा यात्रा वृतांतों को असम की अनेक प्रतिष्ठित पत्रिकाओं ने स्थान दिया है ।

कविता कर्मकार मानती हैं कि वर्तमान समाज में “कमज़ोर निर्बल लोगो का इतिहास नही लिखा जाता है बल्कि इतिहास के वह पन्ने ही गायब कर दिए जाते है जहाँ उनका वर्चस्व स्थापित होता नजर आये । जब कभी उभरता है उनका स्वर तो दबा दिया जाता है उनकी समस्या उनके संघर्ष को अनसुना किया जाता है । बचपन से उनकी सम्वेदनाओं को व्यक्त करते लोकगीत और उनके प्रति हो रहे सामूहिक दमन ,सामूहिक प्रतिरोध और सामूहिक मुक्ति की कामना ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है । इसी प्रभाव ने मुझे उनके मौन को स्वर और शब्द देने के लिए प्रेरित किया है । ”

जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान सम्मान हिंदी के अलावा अब तक उर्दू, संथाली, बुन्देली, अंग्रेजी, ओरांव भाषा के कवियों को दिया जा चुका है । न्यास की विज्ञप्ति के अनुसार कविता कर्मकार को दिया जाने वाला यह 19वां सरोज सम्मान है तथा इससे सम्मानित होने वाली वे 20वी कवि हैं ।

यह सम्मान उनकी रचनाधर्मिता के उत्तरोत्तर विकास की कामना के साथ उत्तरपूर्व की समृद्ध भाषाओं तथा उनमे सृजन करने वाले समर्थ रचनाकारों के प्रति आदर और कृतज्ञता की निर्मल अभिव्यक्ति भी है ।

यह सम्मान समारोह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरोज जी के जन्मदिन 26 जुलाई को ग्वालियर में आयोजित होगा ।

जनकवि मुकुट बिहारी सरोज स्मृति सम्मान से अभी तक सीताकिशोर खरे (सेंवढ़ा), निर्मला पुतुल (दुमका झारखण्ड), निदा फ़ाज़ली (मुम्बई), कृष्ण बक्षी (गंज बासौदा), अदम गौंडवी (गोंडा), उदय प्रताप सिंह (दिल्ली-मैनपुरी), नरेश सक्सेना (लख़नऊ), राजेश जोशी (भोपाल), डॉ. सविता सिंह (दिल्ली), राम अधीर (भोपाल), प्रकाश दीक्षित (ग्वालियर), कात्यायनी (लख़नऊ), महेश कटारे ‘सुगम’ (बीना), शुभा तथा मनमोहन (रोहतक) मालिनी गौतम (गुजरात) विष्णु नागर(दिल्ली) , जसिंता केरकट्टा (राँची) तथा देवेन्द्र आर्य (गोरखपुर) को अभिनंदित किया जा चुका है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मनपा आयुक्तांच्या हस्ते संकेत, शुभांगीला सायकल सुपूर्द

Thu Jun 15 , 2023
– सायकल एक्स्पोतील ‘लकी ड्रॉ’ चे विजेते नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेद्वारे ‘जागतिक सायकल दिनाचे’ औचित्यसाधून यशवंत स्टेडियम येथे घेण्यात आलेल्या सायकल एक्स्पोमध्ये चीप सायकल स्टोअर्सच्या वतीने लकी ड्रॉ ठेवण्यात आलेला होता. यामध्ये संकेत रवी बावनकर व शुभांगी सुपारे विजेते ठरले. या दोन्ही विजेत्यांना गुरुवार (ता १५) रोजी मनपा आयुक्त तथा प्रशासक राधाकृष्णन बी यांच्या हस्ते “गँग व्हीएक्स” ही सायकल सुपूर्द […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com