– दिनेश दमाहे
– थानेदार के मधुर संबंध के चलते रेत माफियों द्वारा नए पुलिस स्टेशन में AC , फर्नीचर , गार्डन मट्टी आदि वस्तुओं से थाने को चमकाने का योगदान?
– सावनेर से रोजाना १०० से १५० गाड़ी अवैध रेती परिवहन किया जाता है…
सावनेर – सावनेर में करोडो रूपए के लगत से बना नवनिर्मित पुलिस स्टेशन का उद्घाटन महारष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और गृहमंत्री दिलीप वलसे द्वारा किया गया था । जिसके बाद पुराने पुलिस स्टेशन से नए पुलिस स्टेशन में सामान सिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है |नए पुलिस स्टेशन कुछ खास सामग्रियों से वंचित रह गया , परंतु वंचित सामग्रीयों को पाने के लिए थानेदार द्वारा कुछ खास कार्य किया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार नए पुलिस स्टेशन में अवैध धंधो में लिप्त लोगो दवारा पुलिस स्टेशन में कुछ ना कुछ सामान लगवाने और थाने में जो समान नहीं उसे उपलब्ध करवाने का टारगेट दिया गया है |
खास कर रेत माफियों को बड़ा कार्य सोंपा गया है क्योंकि सावनेर से रोजाना १०० से १५० गाड़ी अवैध रेती परिवहन के काम सावनेर से ही किया जाता है |
सावनेर एक मात्र एसी जगह है जहा से नागपुर रोड, कल्मेश्वर रोड, कटोल रोड और अमरावती रोड के लिये अवैध रेती तथा ओवरलोड गाडियों का परिवहन बड़े आसानी से किया जाता है । जिसके एवज में रेती माफियों द्वारा सावनेर थाने को मानसिक हफ्ते के रूप में, जो गाड़ी बिना रोयल्टी परिवहन करती है उनसे ८०००/- और जो गाड़ी रोयल्टी के साथ परिवहन करती ही उनसे ४०००/- प्रति महिना लिया जाता है?
जिसके चलते सावनेर पुलिस स्टेशन अंतर्गत मार्ग पर अवैध रेती की गाड़िया खुलेआम आते जाते नज़र आती है , जिससे या प्रतीत होता है कि अवैध रेती में लिप्त माफियों के सावनेर थानेदार से मधुर सम्बंध बन गए है , इस लिए ही सावनेर पुलिस स्टेशन के थानेदार साहब के केबिन में AC और फर्नीचर लगाने का बहुमूल्य काम रेत माफियों को सोपा गया है | इसके एवज में सावनेर में चल रहे अवैध धंधो में लिप्त लोगो से १ माह तक वालुसी तथा कोई कार्यवाही नही की जाएगी एसी चर्चा आम नागरिकों में चल रही है|