रामटेक पुलिस उपअधीक्षक (DYSP) के नाक के नीचे देवलापार में खुलेआम महुआ शराब की बिक्री ….

 

– पुलिस विभाग की अनदेखी या अवैध शराब विक्रेताओं से मधुर संबंध का खेल?

– दो दर्जन से अधिक अवैध शराब विक्रेताओं को स्थानीय सांसद,विधायक,रामटेक उप पुलिस अधीक्षक,अपराध शाखा प्रमुख व थानेदार का वरदहस्त से राज्य के आबकारी विभाग को लगाया जा रहा चूना,पुलिस कर्मी मेश्राम और आबकारी विभाग का कर्मी थोरात अवैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री को प्रत्यक्ष संरक्षण देकर उनसे वसूली में लीन है

देवलापार :- देश की दूसरी सबसे बड़ी लोकसभा क्षेत्र नागपुर जिले के रामटेक लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रामटेक विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाका अर्थात देवलापार परिसर में पिछले 2 दशक से स्थानीय सांसद,स्थानीय विधायक और जिला पुलिस के सम्बंधित महकमों के शह पर अवैध महुआ शराब की बिक्री शबाब पर हैं.यहीं से सम्पूर्ण जिले में महुआ शराब की आपूर्ति हो रही है ,इससे राज्य सरकार की आबकारी विभाग को लाखों का मासिक राजस्व का नुकसान हो रहा हैं.

इस मामले में ‘एम ओ डी आई फाउंडेशन’ के महेश दयावान जल्द ही राज्य के ऊर्जावान गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर कड़क ‘एक्शन’ लेने की मांग करेंगे,फिर भी रोक नहीं लगी तो न्यायालय की शरण में जाकर देश के भोली भाली मूल निवासी के हित में गुहार लगाएंगे।इससे होने वाली नुकसान के जिम्मेदार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन की होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ देवलापार में लाखों लीटर अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण रोज हो रहा हैं.यहीं से सम्पूर्ण जिले में मिलावटी महुआ शराब का खेप पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि के संरक्षण में वितरित हो रही हैं.

इसके प्रमुख विक्रेता हैं :- 

देवलापार की संगीता बाई,रोशन,

डोंगरताल के गोवर्धन,रामराज,

सिंदेवानी के मंसूर,सोया ,कंदर, ,वरठी, धुर्वे,सुखदास

वन पावनी के मरस्कोल्हे,  नानू, यादव, किरणाके, कुम्भरे,नीलकंठ

पवनी के उइके, गोडबोले, पिहलारे, टीकाराम ,माधुरी ,मणिराम, पवन ,राऊत,

वरघाट के मड़ावी

सरकारी टोला के गुल्लू,मदन

बज्जार के प्रभु,धनसिंह,कमलेश

दावदा के मंगल का प्रमुखता से समावेश हैं.

उल्लेखनीय यह है कि इन सब में सबसे ज्यादा अवैध महुआ शराब कमलेश रोजाना बेच रहा है,वह भी वर्षों से.

‘एम ओ डी आई फाउंडेशन’ के महेश दयावान और उनकी टीम के प्रत्यक्ष दौरे से जानकारी मिली की उक्त अवैध धंधे को पुलिस और जनप्रतिनिधि संरक्षण तो दे रहे ,उसके एवज में कोई रोजाना,कोई साप्ताहिक तो कोई मासिक वसूली/देन ले रहा.इसलिए उक्त सभी क्षेत्र में अवैध महुआ शराब का अवैध धंधा फलफूल रहा और सरकारी राजस्व को चूना लगा रहा.

‘एम ओ डी आई फाउंडेशन’ के महेश दयावान ने गृहमंत्री से उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द जनहित और राज्य के राजस्व हित में उचित कदम उठाएंगे और दोषी आबकारी विभाग,पुलिस महकमे से सम्बंधित अधिकारी-कर्मियों पर नकेल कसेंगे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

घेरावाडी आदिवासी पाड्यामध्ये आवश्यक मूलभूत सुविधांसह पुनर्वसनाबाबत 7 दिवसांत बैठक घेऊन कार्यवाही करावी - मंत्री सुधीर मुनगंटीवार

Thu Oct 26 , 2023
मुंबई :- कर्नाळा (जि. रायगड) पक्षी अभयारण्यातील घेरावाडी या आदिवासी पाड्यामध्ये आवश्यक त्या सर्व सुविधा उपलब्ध करून देण्याबाबत आणि पुनर्वसनाबाबत वन विभागाने 7 दिवसांत बैठक घेऊन कार्यवाही करण्याच्या सूचना वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार यांनी दिल्या. कर्नाळा पक्षी अभयारण्यातील घेरावाडी आदिवासी पाड्याचे पुनर्वसन, कर्नाळा पक्षी अभयारण्याचा निसर्ग पर्यटन आराखडा आदींच्या संदर्भात आज वनमंत्री मुनगंटीवार यांनी सह्याद्री अतिथीगृह येथे आढावा बैठक घेतली. त्यावेळी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com