सही उपबोधन (परामर्श) से बदलता है बच्चों का जीवन

– पालकों व बच्चों ने लिया लाभ

नागपुर :- सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग के वातावरण में बच्चों के मन मस्तिष्क पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. बच्चों की विचार क्षमता अव्यवस्थित हुई है. ऐसे समय में यदि उन्हें सही मानसिक मदद न मिले तो उन्हें अपने लिए रास्ता खोजना बहुत मुश्किल हो जाता है. इस उद्देश्य से खामला में बच्चों के लिए उपबोधनकार डॉ. रश्मि शुक्ला का मानसिक व कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम “नो योर टैलेंट” कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें डॉ. शुक्ला ने विद्यार्थियों के लिए अपनी मानसिक क्षमताएं पहचानने, व्यवहारिक समस्याओं का उपचार, बचपन से ही कैरियर की दिशा तय करने, पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष उपाय करने, मंच पर भाषण, व्यक्तित्व विकास, बच्चों के व्यवहार से जुड़ी समस्याएं, पालकों और बच्चे के बीच संबंध, भावनात्मक समस्याएं, स्मरण शक्ति विकास, कमजोरियों की पहचान, क्षमता वृद्धि आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से वर्षा शम्भुवानी सहित अनेक अभिभावक उपस्थित थे। डॉ. शुक्ला बताया कि कोई भी अभिभावक उनसे 18, लता कुंज, अभ्यंकर नगर पेट्रोल पंप के पीछे, अभ्यंकर नगर में मिल सकते हैं. इस कार्यक्रम में अनेक पालकों ने बच्चों की समस्याओं से जुड़े प्रश्न पूछे जिस पर उन्होंने सटीक उपचार बताया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अमरनगरात डोळे तपासणी व निःशुल्क मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया शिबिराचे आयोजन आज

Sun May 12 , 2024
नागपूर :- दक्षिण नागपूर येथील मानेवाडा रिंग रोड येथील अमरनगर हनुमान मंदिर समाजभवन चिखली रोड, गजानन सभागृहासमोर निःशुल्क डोळे तपासणी व मोफत मोतीबिंदू शस्त्रिया शिबिर रविवारी 12 मे रोजी सकाळी 9 ते 12 या वेळेत शिबिराचे आयोजन करण्यात आले आहे. निशुल्क वैद्यकीय तपासणी व औषधी वाटप होईल. तसेच शिबिरात महात्मे रुग्णालयाचे नेत्रतज्ञ आपली सेवा उपलब्ध करून देतील. निवड झालेल्या रुग्णांची […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!