– पालकों व बच्चों ने लिया लाभ
नागपुर :- सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग के वातावरण में बच्चों के मन मस्तिष्क पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ रहा है. बच्चों की विचार क्षमता अव्यवस्थित हुई है. ऐसे समय में यदि उन्हें सही मानसिक मदद न मिले तो उन्हें अपने लिए रास्ता खोजना बहुत मुश्किल हो जाता है. इस उद्देश्य से खामला में बच्चों के लिए उपबोधनकार डॉ. रश्मि शुक्ला का मानसिक व कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम “नो योर टैलेंट” कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें डॉ. शुक्ला ने विद्यार्थियों के लिए अपनी मानसिक क्षमताएं पहचानने, व्यवहारिक समस्याओं का उपचार, बचपन से ही कैरियर की दिशा तय करने, पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष उपाय करने, मंच पर भाषण, व्यक्तित्व विकास, बच्चों के व्यवहार से जुड़ी समस्याएं, पालकों और बच्चे के बीच संबंध, भावनात्मक समस्याएं, स्मरण शक्ति विकास, कमजोरियों की पहचान, क्षमता वृद्धि आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से वर्षा शम्भुवानी सहित अनेक अभिभावक उपस्थित थे। डॉ. शुक्ला बताया कि कोई भी अभिभावक उनसे 18, लता कुंज, अभ्यंकर नगर पेट्रोल पंप के पीछे, अभ्यंकर नगर में मिल सकते हैं. इस कार्यक्रम में अनेक पालकों ने बच्चों की समस्याओं से जुड़े प्रश्न पूछे जिस पर उन्होंने सटीक उपचार बताया.