आरपीएफ नागपुर एवं चंद्रपुर ने ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत अवैध शराब जब्त की

नागपूर :-‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नागपुर और चंद्रपुर रेलवे स्टेशनों पर अवैध शराब जब्त की, जिससे मध्य रेल के नागपुर मंडल में सुरक्षा उपाय और सख्त हुए हैं।

आरपीएफ नागपुर नियमित गश्त के दौरान, इंस्पेक्टर नागपुर के नेतृत्व में एक नारकोटिक्स टीम जिसमें ए. रविंद्र जोशी, ए. आशीष कुमार, एवं एम. ए. कविता कुपाले शामिल थे, ने ट्रेन संख्या 12616 के एस 4 कोच की बर्थ संख्या 57 के नीचे एक नीले और सफेद रंग का संदिग्ध बैग पाया। यह ट्रेन सुबह 10:52 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आई थी। जांच के दौरान, एक यात्री ने बैग का स्वामित्व स्वीकार किया और बताया कि उसमें शराब की बोतलें हैं। बैग खोलने पर 20 विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं, जिनमें 5 बोतलें 100 पाइपर्स (750ml) की कीमत ₹12,500 और 15 बोतलें ओल्ड स्मगलर (750ml) की कीमत ₹10,500 की थीं। महाराष्ट्र शराब अधिनियम के तहत जब्त शराब की कुल कीमत ₹23,000 आंकी गई। सभी वैधानिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद, जब्त शराब को राज्य आबकारी विभाग, नागपुर को सौंप दिया गया। इस मामले में अपराध संख्या 100/2025 के तहत महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की धारा 65(E) के तहत मामला दर्ज किया गया।

चंद्रपुर रेलवे यार्ड में गश्त के दौरान, आरपीएफ उपनिरीक्षक सचिन नागपुरे, ए. सुमित, एवं डी. पी. इंस्पेक्टर अभिजीत लिचाडे ने नागपुर छोर के पास एक लावारिस बैग देखा। पूछताछ करने पर किसी ने भी बैग का दावा नहीं किया। बैग को आरपीएफ पोस्ट लाकर गवाहों की मौजूदगी में खोला गया, जिसमें 300 पाउच अवैध देशी शराब (रॉकेट देसी दारू, 90ml प्रत्येक) पाए गए, जिसकी बाजार कीमत ₹10,500 थी। जब्त शराब को राज्य आबकारी विभाग, चंद्रपुर को सौंप दिया गया और अपराध संख्या 23/2025 के तहत मुंबई निषेध अधिनियम की धारा 65(E) के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए की गई यह कार्रवाई सराहनीय है, जो रेलवे परिसरों में सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मध्य रेल, नागपुर मंडल, यात्रियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाना जारी रखेगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

महाराष्ट्र राज्य आय टीआय निदेशक संघटनेचे 23 वे राज्यस्तरीय अधिवेशन संपन्न

Sun Mar 30 , 2025
नागपूर :- महाराष्ट्र राज्य आयटीआय निदेशक संघटनेचे 23 वे राज्य अधिवेशन तथा राज्य व विभागीय कार्यकारिणीची निवडणूक 23 मार्च ला सातारा येथे मोठ्या दिमाखात संपन्न झाली प्रमुख अतिथी म्हणून शिक्षक आमदार पुणे जयंत आसगावकर, भोजराज काळे अध्यक्ष सल्लागार समिती युनायटेड फेडरेशन नवी दिल्ली, महादेव माळी राज्याध्यक्ष तथा महासचिव युनायटेड फेडरेशन नवी दिल्ली, विनोद दुर्गपुरोहित सरचिटणीस निदेशक संघटना व इतर पदाधिकारी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!