बल्लारशाह :- बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत सतर्कता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 10 वर्षीय बच्चे को सुरक्षित बचाया। 3 दिसंबर की रात, सहायक उप-निरीक्षक मंगेश पैघान और चाइल्ड लाइन पर्यवेक्षक भास्कर ठाकुर बल्लारशाह स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चाइल्ड लाइन कार्यालय के पास एक बच्चे को अकेला और असहाय स्थिति में देखा।
बच्चे से सहानुभूतिपूर्वक संपर्क किया गया और उसे तत्काल बल्लारपुर के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया गया। इसके बाद उसे चाइल्ड लाइन बल्लारशाह के सुपुर्द किया गया, जहां उसकी देखभाल और संरक्षण के प्रबंध किए गए।
आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ का उद्देश्य ट्रेनों और रेलवे परिसरों में अकेले यात्रा कर रहे असुरक्षित बच्चों को बचाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस घटना ने एक बार फिर से आरपीएफ की बच्चों के प्रति प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है।