रोकड़े ज्वेलर्स पायल महोत्सव 2023

– 1 अगस्त पायल महोत्सव का समारोप

– लकी ड्रा विजेताओं की घोषणा

– गोल्ड सिल्वर और सुंदर फैंसी राखी कलेक्शन

नागपूर :- 15 जुलाई से 31 जुलाई शहर के सुप्रसिद्ध रोकड़े ज्वेलर्स में 15जुलाई को पायल महोत्सव शुरुवात हुई ।31 जुलाई तक आयोजित इस महोत्सव मे हजारों तरह की खूबसूरत लाइट वेट से हैवी वेट, ट्रेडिशनल और इंडोवेस्टर्न स्टाइल की पायल प्रदर्शनी और बिक्री ग्राहकों के लिए रखी गई थी। किसी भी तरह की पायल खरीदारी पर मेकिंग मे 25% डिस्काउंट के साथ ही इन ग्राहकों को विशेष लकी ड्रा में शामिल होने का मौका दिया गया था।हर वर्ष की तरह ग्राहकों के स्नेह और विश्वास के सहयोग और प्रतिसाद से इस वर्ष पायल महोत्सव ने अपने नए आयाम को स्थापित किया ,आज 1 अगस्त को रोकड़े ज्वेलर्स की निदेशक अनामिका रोकड़े और संस्कृति रोकड़े की उपस्तिथि में लक्ष्मी नगर स्थित रोकड़े ज्वेलर्स की शाखा में ड्रा की घोषणा की गई जिसमे 3 लकी ग्राहकों के नाम में घोषित किए। विजेताओं को गोल्ड कॉइन पुरस्कार स्वरूप दिए गए,

प्रथम विजेता संगीता कवाड़े,द्वितीय विजेता प्रियंका जोशी, तृतीय विजेता अश्विनी चरड़े रहे।

जिस तरह इस श्रावण मास की धमाकेदार पायल महोत्सव से हुई और विशेष इस पुरुषोत्तम मास के औचित्य में रोकड़े ज्वेलर्स ने ग्राहकों के प्रति अपनी निष्ठा, विश्वास और स्नेह को बरकरार रखते इस महोत्सव का समरोप किया गया।

साथ ही भाई बहन के अटूट और पवित्र बंधन के त्यौहार राखी के लिए विशेष गोल्ड, सिल्वर मोती और सुंदर फैंसी राखी कलेक्शन को प्रस्तुत किया गया, इस रक्षाबंधन को ओर यादगार बनाने के लिए रोकड़े ज्वेलर्स की निकटतम शाखा में विजिट करे।

पुरुषोत्तम मास और सावन माह के लिए चांदी की पूजा सामग्री के मनमोहक डिजाइन की विशाल कलेक्शन उपल्ब्ध है।

जहां संस्कृति ,सभ्यता, त्योहार और उत्सव, उत्साह और उमंग के साथ ही ग्राहकों और विविध महिला संगठन समूहों के लिए विशेष सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन लक्ष्मी नगर स्थित रोकड़े ज्वेलर्स शाखा मे किए जा रहे है, आप अपने समूह के साथ मंगलागौर,सावन क्वीन ,तीज, तीजडी, रक्षाबंधन ,जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस के रंगारंग सहभागी हो सकते है इन उत्सवों के माध्यम से हमारी संस्कृति को समझने और इस परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचने और समझाने की एक कोशिश,अनेकता में एकता इस मुहावरे को सार्थक करता हुए सभी आयोजन सफल रूप से पूर्ण और नई पीठी को अवगत कराने के लिए इस महोत्सव के मध्यम से प्रयासरत हैं।

आप भी इस तरह आयोजन मे आमंत्रित है। यदि आप भी किटी पार्टी और विशेष त्योहारों के आयोजन करने इच्छुक है, संपर्क करे 7499157565

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

गट ग्रामपंचायत बिडगाव येथे वंचित बहुजन आघाडीचा जन आक्रोश मोर्चा 

Thu Aug 3 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी           कामठी :- काल दिनांक 2/8/2023 रोज बुधवारला सकाळी 11 वाजता बीडगाव शाखा अध्यक्ष नयन जामगडे यांचे नेतृत्वात जन आक्रोश मोर्चा काढण्यात आला. वंचित बहुजन आघाडीचे नागपूर जिल्हा, शहर व तालुका पदाधिकारी तसेच बीडगाव गट ग्रामपंचायतचे स्थानिक रहिवासी नागरिक गण यांचे उपस्थितीत मोठ्या संख्येने गावातील नागरिकांच्या विविध समस्या घेऊन जसे उर्वरित रस्ते, नळ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!