नागपूर :- हीराबाई गायकवाड शिक्षा संस्थान के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों का संयुक्त स्नेहसंमेलन डाॅ. बाबासाहेब अम्बेडकर कन्वेंशन इंटरनेशनल हॉल कामठी रोड नागपुर में समापन भव्यता के साथ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन रोहिणी कुंभार शिक्षणाधिकारी जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बाबासाहेब देशमुख, क्षेत्रीय उपायुक्त, समाज कल्याण विभाग, नागपुर, सिद्धेश्वर कलुसे शिक्षणाधिकारी प्राथमिक, सुशील बंसोड़ उप शिक्षणाधिकारी जि प.नागपुर. संस्था की अध्यक्ष विन गायकवाड एवं संस्था सचिव सुरेश गायकवाड, संस्था कार्यवाह सुधीर वारकर उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात संस्था की ओर से उपस्थित महानुभावों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण मेंमाध्यमिक शिक्षणाधिकारी रोहिणी कुम्भार ने संस्थान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की सराहना की तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बड़े पैमाने पर आयोजन करने के लिए संस्थान की सराहना की तथा छात्रों को संबोधित किया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखा। इसके बाद संगठन सचिव सुरेश गायकवाड एवं संस्था की अध्यक्षा विन गायकवाड ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक सुधीर वारकर, संचालन अयाज़ और लिम्सी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य देउलवार, केंद्र, वैष्णव, वानखेड़े, शेंडे, ठाकरे, अनघा वैद्य, यादव, खोबरागड़े, ढेंगे आदि ने अथक परिश्रम किया।