रोहिणी कुंभार ने हिराई संस्थान के तहत स्कूल की संयुक्त स्नेहसंमेलन का उत्साहपूर्वक उद्घाटन किया।

नागपूर :- हीराबाई गायकवाड शिक्षा संस्थान के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों का संयुक्त स्नेहसंमेलन डाॅ. बाबासाहेब अम्बेडकर कन्वेंशन इंटरनेशनल हॉल कामठी रोड नागपुर में समापन भव्यता के साथ हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन रोहिणी कुंभार शिक्षणाधिकारी जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बाबासाहेब देशमुख, क्षेत्रीय उपायुक्त, समाज कल्याण विभाग, नागपुर, सिद्धेश्वर कलुसे शिक्षणाधिकारी प्राथमिक, सुशील बंसोड़ उप शिक्षणाधिकारी जि प.नागपुर. संस्था की अध्यक्ष विन गायकवाड एवं संस्था सचिव सुरेश गायकवाड, संस्था कार्यवाह सुधीर वारकर उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात संस्था की ओर से उपस्थित महानुभावों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण मेंमाध्यमिक शिक्षणाधिकारी रोहिणी कुम्भार ने संस्थान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की सराहना की तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बड़े पैमाने पर आयोजन करने के लिए संस्थान की सराहना की तथा छात्रों को संबोधित किया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखा। इसके बाद संगठन सचिव सुरेश गायकवाड एवं संस्था की अध्यक्षा विन गायकवाड ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक सुधीर वारकर, संचालन अयाज़ और लिम्सी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य देउलवार, केंद्र, वैष्णव, वानखेड़े, शेंडे, ठाकरे, अनघा वैद्य, यादव, खोबरागड़े, ढेंगे आदि ने अथक परिश्रम किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

शासन पुरस्कृत योजनांना प्राधान्याने कर्ज उपलब्ध करून द्या - डॉ.पंकज आशिया

Tue Dec 24 , 2024
– जिल्हास्तरीय बॅकर्स समितीचा आढावा यवतमाळ :- राज्य शासनाच्यावतीने रोजगार, स्वयंरोजगार निर्मितीसाठी विविध प्रकारच्या योजना राबविण्यात येतात. या योजनांसाठी शासनाच्यावतीने अनुदान देण्यात देते. या योजनेच्या पात्र लाभार्थ्यांना बॅंकांनी प्राधान्याने कर्ज उपलब्ध करून द्यावे, अशा सूचना जिल्हाधिकारी डॅा.पंकज आशिया यांनी केल्या. महसूल भवन येथे जिल्हाधिकाऱ्यांनी बॅंकर्स समितीचा आढावा घेतला. त्यावेळी ते बोलत होते. बैठकीला जिल्हाधिकाऱ्यांसह मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदार पत्की, रिजर्व […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!