रेस्टॉरेंट ऑन व्हील्स बंद

नागपुर :- स्टेशन के सामने पुराने रेलवे कोच में चलने वाला रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स बंद हो गया है. स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत नागपुर स्टेशन के सामने भूमिगत पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. इसलिए यह निजी रेस्तरां अब पूर्वी हिस्से में स्थानांतरित हो गया है। इस रेस्टोरेंट की शुरुआत तीन साल पहले रेलवे स्टेशन इलाके में एक पुराने रेलवे कोच में की गई थी.

यात्री नागपुर मंडल के इस अलग रेस्टोरेंट में जाकर चाय, नाश्ता आदि का आनंद लेते थे. शुरू से ही अच्छा

रिस्पॉन्स के चलते पूर्वी इलाके में भी ऐसा ही रेस्टोरेंट शुरू किया जा रहा है. महाराजा एक्सप्रेस को लुक पास दिया गया क्योंकि यात्रियों को ट्रेन के डिब्बे में रेस्तरां की अवधारणा पसंद आई। चूंकि रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स का कॉन्सेप्ट यात्रियों को पसंद है, इसलिए कई जगहों पर ऐसा है

विभिन्न रेस्तरां शुरू किए गए हैं। ऐसा ही हेरिटेज रेस्टोरेंट नागपुर के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में भी शुरू किया गया है। रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स की क्षमता है कि 40 यात्री एक साथ नाश्ता और रात का खाना खा सकते हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

देवी भागवत की मंगल कलश यात्रा 10 को

Thu Feb 8 , 2024
– जगमगाएगी माता की अखंड ज्योति नागपुर :- लोक कल्याण के लिए श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा व ज्वाला माता की अखंड ज्योति के दिव्य आध्यात्मिक अनुष्ठान ज्ञानयज्ञ का आयोजन 10 फरवरी से 23 फरवरी तक पारडी के वृंदावन धाम, 23 डी कॉलोनी, नेताजी नगर में किया गया है। देवी भागवत का सरस वर्णन कथा व्यास आचार्य नंदकिशोर पांडेय करेंगे। […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com