DRUG SPECIALIST को खनिज संपदा दोहन करने वाले विशेषज्ञों के क्षेत्र की जिम्मेदारी ?

– MD, गांजा आदि का व्यवसाय तो थम जाएगा लेकिन अवैध उत्खनन करने वाले और करवाने वालों का क्या

कन्हान :- क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालने वाले नए थानेदार की चर्चा का बाजार गर्म है,वे DRUG SPECIALIST है,इनकी गुणवत्ता का उपयोग NARCOTIC विभाग में ज्यादा लाभप्रद है,इसे नजरअंदाज करते हुए उन्हें विवादास्पद थाने का थानेदार बनाना उचित नहीं, ऐसी चर्चा कन्हान थाने परिसर में स्थानीय कर्मियों सह उनके हितैषियों के मध्य हो रही है। याद रहे कि ग्रामीण व शहर पुलिस को जानकारी है कि कन्हान थाना क्षेत्र में अवैध खनिज संपदा के दोहन करवाने और करने वालों से लबरेज है। इस क्षेत्र में कोयला,रेती और मुरुम का खुलेआम अवैध उत्खनन सह परिवहन सह खरीद बिक्री वर्षो से हो रही,वह भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में। इसे रोकने के लिए अवैध व्यवसाय को रोकने वाले ‘सिंघम’ की सख्त जरूरत है,ऐसे ‘सिंघम’ की तैनातगी सिर्फ और सिर्फ गृहमंत्री ही कर सकते है,अगर उन्हें सरकारी खनिज संपदा का अवैध दोहन रोकने की ठानी तो। कन्हान थाने परिसर व उनके लाभार्थियों में चर्चा है कि एक विधायक जो अवैध खनिज संपदा के दोहन करने वालों का समर्थक है,बढ़ावा देता है,वह अपने मनमाफिक पुलिस अधिकारी को कन्हान का नया थानेदार बनाने के लिए पूर्ण ताकत झोंक चुका है। ऐसे में अवैध धंधों को बढ़ावा देने और नए पुलिस निरीक्षक को चुपचाप रहना पड़ेगा। इतना ही नहीं इस विधायक के समर्थक अवैध धंधे वालों के विरोधियों की खैर नहीं ,उन पर आए दिन कोई न कोई खोट निकालने और कार्रवाई करने का दबाव भी नए थानेदार पर होगा। उक्त अंदेशा के मद्देनजर स्थानीय जागरूक नागरिकों ने गृहमंत्री से गुजारिश की है कि बिना जुगाड़ वाले ‘सिंघम’ की तैनातगी कर कन्हान थाना क्षेत्र से सभी प्रकार के अवैध धंधों को नेस्तनाबूद कर दे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

किमान वेतन न मिळाल्यास मुंबईपर्यंत पैदल मार्च काढणार आशा वर्कर्स - कॉ.राजेंद्र साठे

Fri Jun 30 , 2023
नागपुर :-  आशा व गटप्रवर्तक कर्मचारी युनियन (CITU) नागपूर जिल्हा कमिटी तर्फे गुरुदेव सेवाश्रम सभागृहात आशा व गटप्रवर्तक यांचे मार्गदर्शन शिबिर नुकतेच संपन्न झाले. याप्रसंगी शिबिराला संबोधित करतांना जिल्हाध्यक्ष कॉ. राजेंद्र साठेनी सांगितले की, आशा वर्कर व गटप्रवर्तक यांच्यावर कोरोना पासून कामाचा जास्त ताण येत आहे. वरिष्ठ अधिकारी वर्ग धमक्या देऊन आशा वर्कर कळून बळजबरीने काम करून घेण्याच्या प्रयत्न करीत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com