आवेदन सह समिति की REPORT NMC/CE कार्यालय में 

– RTI का आवेदन भेजा गया मंगलवारी जोन में,EE UIKE कहते है लिख कर दे दो,यह विषय मंगलवारी जोन से सम्बंधित नहीं जबकि मामला लकड़गंज जोन के EE से सम्बंधित हैं 

नागपुर :- नागपुर महानगरपालिका में चुनिंदा आला अधिकारी ही अपना नाम कर गए,शेष विवादों में रहे.इसी क्रम में वर्त्तमान आला अधिकारी सह विभाग प्रमुखों का हाल हैं.एक तरफ रोजाना पारदर्शी सरकार/प्रशासन का दावा केंद्र व राज्य सरकार कर रही तो दूसरी तरफ घोटालों/धांधलियों को मनपा प्रशासन देकर उक्त दोनों सरकारों की फज्जीयत कर रही हैं.सीमेंट सड़क फेज-2 की रिपोर्ट सह नस्ती आयुक्त या मुख्य अभियंता के कब्जे में होने के बावजूद RTI के तहत की गई मांग पर गुमराह करते हुए मंगलवारी जोन आवेदन भेज दिया गया जबकि मामला लकड़गंज जोन के तत्कालीन EE मनोज तालेवार से सम्बंधित हैं.

मनपायुक्त राधाकृष्णन बी द्वारा लोकायुक्त को दिए गए जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा पूर्ति की गई जानकारी के आधार पर तत्कालीन विवादास्पद CE के नेतृत्व में एक समिति गठित की गई,समिति की बैठक में समिति सदस्यों की लिखित राय के बदले CE अपने करीबी ठेकेदार कंपनी को बचाने के लिए खुद राय/सकारात्मक समीक्षा लिखकर अन्य सदस्यों को सिर्फ हस्ताक्षर करने का निर्देश देती थी.

आयुक्त के मनमाफिक जाँच रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने लोकायुक्त को जानकारी दी कि घोटाला नहीं बल्कि अनियमितता हुई,लोकायुक्त ने उन्हें निर्देश दिया था कि शिकायतकर्ता के पत्र का जवाब सह समिति की रिपोर्ट और रिपोर्ट आधार पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा शिकायतकर्ता को दी जाए,दूसरी ओर शिकायतकर्ता को लोकायुक्त ने निर्देश दिया कि वे मनपा के जाँच रिपोर्ट से संतुष्ट न होने पर वे उच्च न्यायालय में अपील कर सकते हैं.

अर्थात जाँच समिति की रिपोर्ट मनपायुक्त कार्यालय या मुख्य अभियंता कार्यालय में हैं.

इसी क्रम में मनपा से शिकायतकर्ता ने RTI के तहत मामले की सम्पूर्ण नस्ती मांगी तो मनपा आयुक्त कार्यालय ने गुमराह करने के लिए RTI आवेदन मंगलवारी जोन भेज दिया,जबकि मंगलवारी जोन का उक्त प्रकरण से कोई लेना देना नहीं,RTI आवेदक समय पर जानकारी न देने के बाद अपील में गया तो वह आवेदन भी मंगलवारी जोन भेज दिया गया.RTI आवेदक को अपील की सुनवाई के लिए 2 दफे पत्र भेजा गया लेकिन अपीलीय अधिकारी दोनों दिन अनुपस्थित थे,उनकी जगह आज 22 जून 2023 को उपविभागीय अधिकारी ने इस सम्बन्ध में EE उइके से संपर्क किया तो उइके ‘सवा शेर’ निकला,उसने निर्देश दिया कि अपीलकर्ता को जवाब दे दो कि इस मामले से मंगलवारी जोन का कोई सम्बन्ध नहीं।

क्षुब्ध RTI कार्यकर्ता SECOND अपील के लिए जल्द ही अग्रसर होने जारहा हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कल पहली बारिश में जलमग्न 

Fri Jun 23 , 2023
नागपूर :-कल देर रात हुई बारिश ने शहर की सड़को के हाल बेहाल कर दिए। शहर के सभी अंडरब्रिज में पानी घुटनों तक भरा रहा। मोमिनपूरा, गद्दीगोदम चर्च के पास, कामठी रोड पर स्थित उपपलवाडी ब्रिज का हल तो और भी खराब है। हाल ही में बना लोहा पुल के पास बने नए अंडर ब्रिज का यह दृश्य थोड़ी सी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com