नागपूर :-कल देर रात हुई बारिश ने शहर की सड़को के हाल बेहाल कर दिए। शहर के सभी अंडरब्रिज में पानी घुटनों तक भरा रहा। मोमिनपूरा, गद्दीगोदम चर्च के पास, कामठी रोड पर स्थित उपपलवाडी ब्रिज का हल तो और भी खराब है।
हाल ही में बना लोहा पुल के पास बने नए अंडर ब्रिज का यह दृश्य थोड़ी सी बारिश ने पुलिया में पानी जमा करा दिया लोगों की कारें भी बीच में बंद पड़ रही है पानी निकासी की जगह ही नहीं होने की वजह से पानी जमा है। थोड़ी बारिश में यह हाल,जल्द खोलेगी मनपा का पोल,G-20 में हजम किये सरकारी अनुदान की भी मनपा अधिकारियों की भी हकीकत भी उजागर करेगी।