नागपूर :-वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के सुरक्षा विभाग द्वारा एक बार फिर अब तक का सबसे बड़ा और महत्वकांक्षी सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 02 अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया गया। इस वित्तीय वर्ष में 15000 से अधिक मानव दिन (Mandays) चलाए जाने वाले मूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम बैच 2023.02 के प्रथम बैच में 58 सुरक्षाकर्मी (प्रशिक्षु वर्ग) ने अपना प्रशिक्षण प्राप्त करना शुरू कर दिया है।
विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत इन सभी सुरक्षाकर्मीयों को कंपनी की संपति एवं कोयला की रक्षा करने हेतु यह कार्यक्रम लगातार चलाये जा रहे हैं। मूल प्रशिक्षण में सर्वप्रथम प्रशिक्षु वर्ग को हथियार संबंधित सूक्ष्म जानकारी, हथियार उपयोग, फोरेंसिक, अग्निशमन, प्राथमिक उपचार, दूरसंचार माध्यम, सीसीटीवी निगरानी संबंधित जानकारी, रख रखाव तथा आपदा की परिस्थिति में हथियार प्रयोग आदि संबंधित ज्ञान प्रदान किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मियों को उनकी शारीरिक क्षमता, मानसिक एकाग्रता एवं सम्पूर्ण विकास हेतु शारीरिक व्यायाम, योग, मार्शल आर्ट्स आदि से लैस किया जा रहे है।
इस वर्ष से, WCL के सुरक्षा विभाग में नवनियुक्त सुरक्षाकर्मियों के चयन के पश्चात, अनिवार्य रूप से सभी सुरक्षाकर्मियों को एक माह के भीतर अपना मूल प्रशिक्षण इंदौरा स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्राप्त करना होगा। साथ ही सुरक्षा विभाग को सुदृढ़ करने हेतु प्रत्येक क्षेत्र की प्रत्येक खदान का सुरक्षा ऑडिट कार्यक्रम जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा जिसमें सुरक्षा संबंधित सभी गतिविधियों का पूर्ण विश्लेषण कर, क्षेत्रवार रिपोर्ट निर्गत की जायेगी।
WCL के सभी क्षेत्रों में ड्रोन सर्विलांस कार्यक्रम प्रत्येक माह क्षेत्रवार संपन्न किया जा रहा है जिससे संवेदनशील क्षेत्रों को मैपिंग करते हुए, वहां हो रही गतिविधि/गड़बड़ी/चोरी आदि को सुधारा जाएगा।
WCL में चलाए जा रहे मूल प्रशिक्षण कार्यक्रम को कोल इंडिया स्तर पर भी सराहा गया है।