रास गरबा प्रशिक्षण शिविर का माहेश्वरी युवा संगठन सीताबर्डी, नागपुर द्वारा आयोजान

नागपूर :- माहेश्वरी युवा संगठन सीताबर्डी, नागपुर द्वारा नवरात्री उत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार दि.२० सितंबर २०२४ से मंगलवार ०१ अक्टूबर २०२४ तक माहेश्वरी पंचायत भवन ,अंसारी रोड, सीताबर्डी, नागपुर में रास गरबा प्रशिक्षण शिविर “झूमो तो ताल पे” का आयोजन किया जा रहा है|

यह शिविर सभी के लिए खुला है और इसे दो ब्याचेस में आयोजित किया है. पहली ब्याच शाम ०८:०० बजे से रात ०९:०० बजे तक और दूसरी ब्याच रात ०९:०० से रात १०:०० बजे तक रहेगी इस शिविर में विविध प्रकार के डांस जैसे •बेसिक गरबा •चगड़ी •त्राण ताली •बेसिक डोडियो •एडवांस्ड डोडियो •बॉलीवुड गरबा •बॉम्बे स्टाइल गरबा•दकला और बहोत कुछ सिखाये जाएंगे.

पंजीयन शुल्क रूपए ८५०/- सिंगल , कपल्स के लिए रूपए १५००/- , ग्रुप्स के लिए रूपए ८००/- प्रति व्यक्ति (४ और उससे ज्यादा ) निर्धारित किया है. अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु आयुष राठी मो.न.8698960395/ 8668500338 और हीना करवा मो.न. 9049843608 और प्रणव कलंत्री 8668374085 से संपर्क करे.

आप सभी युवा साथियों (युवक एव युवती ) से माहेश्वरी युवा संगठन सीताबर्डी, नागपुर के अध्यक्ष हेमंतजी राठी ,सचिव शैलेशजी मोकाती एव समस्त कार्यकारिणी ने विशेष अनुरोध किया है की अपना नाम जल्द से जल्द दर्ज कराये एवं इस आयोजन का लाभ उठाये.

यह जानकारी प्रचार मंत्री रविंद्र चांडक ने दी धन्यवाद !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मनपातर्फे २२ सप्टेंबर रोजी "स्वच्छता दौड"

Fri Sep 20 , 2024
– अतिरिक्त आयुक्त गोयल यांच्या हस्ते “स्वच्छता दौड” च्या टी-शर्टचे अनावरण :मोठ्या संख्येत सहभागी होण्याचे आवाहन नागपूर :- ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ या संकल्पनेस अनुसरून केंद्र सरकारच्या “स्वच्छता ही सेवा २०२४’ अभियांतर्गत नागपूर महानगरपालिकेच्या वतीने मनपा मुख्यालय सिव्हिल लाईन्स येथे रविवार २२ सप्टेंबर रोजी सकाळी ६.३० वाजता “स्वच्छता दौड” चे आयोजन करण्यात येत आहे. मनपाच्या अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com