राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर राधा कृष्ण मंदिर में होंगे विविध कार्यक्रम

नागपुर :- श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है | रविवार 21 जनवरी को सुबह रामधुन की प्रभातफेरी निकाली जाएगी और विविध प्रतिस्पर्धा बच्चों व बुजुर्गों के लिए रखी गई है। इसमें रामनाम लेखन, ड्राइंग, प्रश्नोत्तर, कुकिंग प्रतियोगिता(रामजी का भोग), व्याख्यान-भजन प्रतियोगिता, राम शब्द पर अंताक्षरी जैसी विभिन्न स्पर्धा होगी। वहीं सोमवार २२ जनवरी को सुबह रामधुन प्रभातफेरी के पश्चात रामजी का दुग्धाभिषेक , हनुमान चालीसा व रामरक्षा स्तोत्र का पाठ तथा अयोध्या से प्राणप्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगी | इसी दिन शाम को पौराणिक पात्रों की वेशभूषा प्रतियोगिता, राम आधारित नृत्य नाटिका ,आतिशबाजी के बाद महाआरती व प्रसाद वितरण होंगा | पूरा मंदिर परिसर को लाइटिंग, फूल, रंगोली, दीपक, तोरण पताका से सजाया जाएगा | मैनेजिंग ट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने सभी भक्तों से दो दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है| कार्यक्रम की सफलार्थ मधुसूदन सारडा, मुरारीलाल अग्रवाल, सुधीर केडिया, रिषी खुंगर, गिरिराज बियानी, राकेश अग्रवाल( सी ए), रेखा जोशी, आँचल भोजवानी, कीर्ति अग्रवाल ई प्रयासरत हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

खासदार क्रीडा महोत्सवांतर्गत हनुमान नगर येथील ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालयात सुरु असलेल्या विदर्भ स्तरीय ज्युडो स्पर्धेतील शनिवारचे निकाल

Sun Jan 14 , 2024
नागपूर :- विदर्भ स्तरीय ज्युडो स्पर्धा  निकाल (प्रथम तीन)  सबज्युनिअर्स (15 वर्षाखालील मुली) 32 किलो पेक्षा कमी वजनगट ज्ञानेश्वरी मेश्राम (वर्धा), मानसी शेराम (वर्धा), खुशबू सोनी (नागपूर) 36 किलो पेक्षा कमी वजनगट भक्ती दुरबुडे (वर्धा), स्नेहल ढोरे (यवतमाळ), खुशी डेकाटे (वर्धा) 40 किलो पेक्षा कमी वजनगट आयेशा शेख (यवतमाळ), वैष्णवी बन्सोड (वर्धा), संपदा वाणी (नागपूर) सबज्युनिअर्स (12 वर्षाखालील मुली) 24 […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com