दिल्ली : उत्तर और पश्चिमी इलाके में मौसम बदलने के बाद गर्मी और लू से लोगों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में बदलाव से तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है।
देश के उत्तर-पश्चिमी इलाके में गर्मी और उमस से जूलस रहे लोगों को लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी राहत का दौर जारी है। इस बदलाव से तापमान में गिरावट आई है। सोमवार को सुबह आई आंधी और फिर झमाझम बारिश ने DELHI-NCR के मौसम का मिजाज सुहाना कर दिया है। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में बदलाव से तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी दिल्ली, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ राज्यों में आंधी और तूफान की चेतावनी जारी की है। अगले दो से तीन दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।