रब्बानी द्वारा राज्य पुरस्कार प्राप्त नसीम का सत्कार

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी ता प्र 27- एम एम रब्बानी हाय स्कूल व जूनियर कॉलेज, कामठी द्वारा राज्य पुरस्कार प्राप्त शाला के वरिष्ठ शिक्षक नसीम अख्तर मोहम्मद सईद का सत्कार किया गया । इस सत्कार समारोह के अध्यक्ष जनाब मोहम्मद अल्ताफ़ उर रहीम ( उपाध्यक्ष, मदरसातूल मुसलेमीन ट्रस्ट, कामठी )  और मुख्य अतिथि के रूप में जनाब अल्ताफ़ुर्रहीम ( सचिव, मदरसातूल मुसलेमीन ट्रस्ट, कामठी) उपस्थित थे । शाला के प्राचार्य  राजेश बनसिंगे के मार्गदर्शन में यह सत्कार समारंभ संपन्न हुवा ।
महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी द्वारा अलग अलग कैटेगरी में 2019 और 2020 के उर्दू भाषा के उत्थान में उल्लेखनीय कार्य हेतु हालही में पुरस्कार घोषित किए गए । जिसमे एम एम रब्बानी हाय स्कूल व जूनियर कॉलेज , कामठी के वरिष्ठ शिक्षक जनाब नसीम अख्तर मोहम्मद सईद को शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सन्मानित किया गया । इस सत्कार समारंभ में शाला के प्राचार्य  राजेश बनसिंगे , शाला के ट्रस्टी जनाब मोहम्मद इरफान रशीदी, जनाब अब्दुल गफ्फार अंसारी, उपप्राचार्य जनाब सैयद आबिद हुसैन, पर्यवेक्षक जनाब शबाहत हुसैन , शाला के सभी शिक्षक और शिकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे । सत्कार समारम्भ का सूत्र संचालन शाला के शिक्षक जनाब मोहम्मद जुनैद अबरार ने किया ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

सोनेगाव राजा येथे कामठी तालुका शोध व बचाव पथकास एसडी आरएफ मार्फत प्रशिक्षण

Fri May 27 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी -मागच्या दोन वर्षांपूर्वी सन 1994 च्या पावसाच्या पुरसदृश्य स्थितीची झाली होती पुनरावृत्ती.. कन्हान नदीला आलेल्या महापुराने कामठी तालुक्यातील आजनी, बीडबिना, सोनेगाव राजा गावाला पुराणे वेढले होते… सोनेगावराजा येथील 350,तर बीडबिना येथील 36 नागरिकांना रेस्क्यू पथकाने बोटी ने सुरक्षित बाहेर काढले होते… कामठी ता प्र 27 :- दोन वर्षापूर्वी पावसाळ्यात कामठी तालुक्यात सुरू असलेल्या संततधार पावसाने त्यावर्षीच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!