नागपूर :-जी एच रायसोनी पब्लिक स्कूल सुकली में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को हुतात्मा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर हेरिटेज क्लब की ओर से कक्षा 6वीं से कक्षा 8वींके विद्यार्थियों के लिए इंटर हाउस प्रश्न मंजूषा स्पर्धा का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का प्रारंभ स्कूल की प्राचार्य पूजा महावादिवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में 3 दौर आयोजित किए गए। पहले दौर में आसान से सवाल पूछें गए थे। दूसरे दौर में स्वामी विवेकानंद के संदेशों पर सवाल पूछे गए। इन सभी सवालों का प्रतिभागियों ने बेहद सहज भाव से उत्तर दिए। तीसरे दौर में रैपिड फायर हुआ। प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।इस अवसर पर स्कूल की उपप्राचार्य यूथिका गजभिये तथा अन्य शिक्षण गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।