क्वेटा कॉलोनी में फिर गूंजेगा विशुद्ध गुजराती रास गरबा

– श्री नवरात्र महोत्सव मंडल का 49वां गौरवमय आयोजन

नागपुर :- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री नवरात्र महोत्सव मंडल की ओर से 49वां नवरात्र पर्व धूमधाम व श्रद्धा के साथ नवरात्र प्रांगण, क्वेटा कॉलोनी, लकडगंज में मनाया जाएगा. पत्र परिषद में मंडल के सचिव आकाश आचार्य ने बताया कि घटस्थापना रविवार, 15 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे अमृत आचार्य के निवास स्थान क्वेटा कॉलोनी में की जाएगी. घटस्थापना एवं चांदी गरबा के यजमान आनंदभाई लीलाधर कारिया परिवार, जयेश टीकूमल रामरखियानी परिवार होंगे. चांदी गरबा स्थापना ( रास मंडप ) में इसी दिन रविवार को संघ्या 6 बजे होगी. प्रारंभिक आरती व रास गरबा संध्या 7 बजे होगी. इसी क्रम में अष्टमी तिथि को महाअष्टमी रविवार, 22 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दशहरा पर्व, होम हवन पूजन मंगलवार, 24 अक्टूबर को होगा. होम हवन पूजन का प्रारंभ सुबह 9 से होगा , पूर्णाहुति – दोपहर 1.30 बजे होगी. माताजी का महाप्रसाद बुधवार, 25 अक्टूबर को सुबह 11.00 बजे खंडेलवाल भवन में आयोजित किया गया है. प्रतिदिन माता जी की आरती शाम 6 बजे होगी.

आचार्य ने बताया कि नवरात्रि के 9 दिनों में विशुद्ध गुजराती संस्कृति से रास गरबा किया जाएगा. यहां एक साथ 4000 लोग गरबा खेलते हैं। यहां झांकी श्याम बाबा की झांकी, माता की झांकी का निर्माण किया जा रहा है। गरबा के लिए शिव-शक्ति रास गरबा पंडाल तैयार किया जा रहा है. यहां युवक – युवतियों के लिए अलग-अलग गरबा विभाग होंगे. विशेष उल्लेखनीय है कि यहां होने वाले गरबा में धार्मिक व गुजराती व मराठी पारंपरिक गीतों को ही गाया जाता है. रास गरबा का समय शाम 7 बजे से रहेगा. यहां गरबा निःशुल्क कराया जाता है। नवरात्रि के दौरान नवरात्र दवाखाने की ओर से निःशुल्क इलाज ओर दवाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पत्र परिषद में मुख्य रूप से मंडल के अध्यक्ष मुकेश कामवानी, उपाध्यक्षत्रय रामराज नाडार, हरिभाई सारडा, अल्केश सेलानी, महासचिव प्रफुल गणात्रा, सह सचिव आशीष नेब धनराज (राजू) पुरोहित, चंद्रकांत नथवानी, कोषाध्यक्ष भरत सोनी, सहकोषाध्यक्ष विजय नाग्रेचा, धर्मेन्द्र आचार्य, आनंद कारिया, उत्सव प्रभारी जितेंन्द्र लाल, प्रमोद हुडिया, रमेश (भोला) पटेल, मनोज असावा, परेश मेहता, संपर्क प्रमुख गिरीश मेहता, राजू आचार्य, दीपक कमवानी, महेश कंधारी, किशन वर्मा, डॉ. नरेश नेब, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रोहित सेजपाल, हंसमुख रायचडा, सुरेश पटेल, निर्मल गुरिया, जयेश सेजपाल, मनीष हुडिया, विवेक शुक्ला, सुनील हजारे, किरीट कक्कड, राजेश डेंगे, अजय कामदार, लालचंद चुंग, विनोद भोंगाडे, विपिन वखारिया, विनोद नाग्रेचा, किशोर गणात्रा, किरीट वखारिया, राजू टांक, गोविंद हुडिया, बाबूभाई पटेल, जमनादास कानाबर, तरुण सावला , भरत नाग्रेचा, चेतन सावला, भरत पुरोहित, रवी नाडार, लक्ष्मीचंद कस्तूरी, राजू माहेश्वरी, सचिन नथवानी, आशीष पलांदूरकर, सतीश गेदुरानी, जयेश रामरखीयानी, गौरव बत्रा, राधेश्याम चचडा, विराग जोशी, मनीष मानसाता, सुनील चचडा, अनिल मुनियाल, हर्षद लाखानी, विनय व्यास, नितिन पारेख, राजेश चचडा, गोपी वर्मा करण वर्मा राजकिशोर शाहू, संतोष शाहू, सागर वर्मा , हरगोविंद चांडक, विनोद केजरीवाल, प्रकाश मुंधडा, नामदेव मीरानी सहित अन्य उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

AIR FORCE ANNIVERSARY CELEBRATIONS AT VAYUSENA NAGAR, NAGPUR

Mon Oct 9 , 2023
Nagpur :- On the occasion of 91st anniversary of the Indian Air Force, Air Marshal Vibhas Pande, Air Officer Commanding in Chief (AOC-in-C), Maintenance Command laid a wreath at the ‘Shaurya Samarak’ to commemorate our valiant predecessors. He also administered the oath to all the personnel of Maintenance Command to serve the nation with honesty, integrity and devotion. Messages of […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com