नागपुर :- दिवाली करीब आते ही निजी बस संचालकों ने टिकट के दाम बढ़ाने की शुरुआत की है 21 अक्टूबर को पुणे से नागपुर ट्रैवल्स टिकट का दाम ₹5700 हुआ है।
हर वर्ष दिवाली वह गर्मी में यात्रियों की संख्या बढ़ने से टिकट के दाम भी भरते हैं इस लूट के खिलाफ केस के पुरवा कई बार आवाज उठाई गई है परंतु इस बार पर नियंत्रण किस का ऐसा सवाल यात्रियों का है। पुणे में नौकरी के कारण रहने वाले नागपुर वासियों की संख्या करीबन एक लाख के करीब आई दिवाली में उन्हें नागपुर घर आने की इच्छा होती है परंतु ट्रेवल्स के बढ़े हुए दाम उनका दीवाना निकालने वाले हैं 21 अक्टूबर को पुणे से नागपुर आने वाले बस की टिकट 12 अक्टूबर की रात ऑनलाइन जांचने पर झिगबस ₹5700 संजय ट्रैवल्स ₹3800 बीटीपी बस ₹3500 ऐसे दिखाई दिए ऐसी स्थिति दिवाली खत्म होने के बाद नागपुर से जाने वाली बसों के बारे में है।
दिवाली शुरू होने के दो-तीन दिनों पूर्व पुणे से आते समय दरें बढ़ी हुई होती है तो दिवाली खत्म होने के बाद 3 दिन नागपुर से जाते हुए अधिक दाम देने पड़ते हैं इसलिए पति पत्नी और दो बच्चे मैं अगर नागपुर आने का प्लान बनाया है तो आना-जाना मिलाकर कुल 20 से ₹25000 केवल यात्रा के लिए रखते हैं।
ट्रेवल्स एसोसिएशन के महेंद्र मंडे को इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार भारी दाम गद्दी नहीं की जा सकती सरकार ने हमें और शहर के लिए दरें तय करवाई है इस मर्यादा में ही संबंधी उन्हें रहना अपेक्षित है अगर कोई ऐसा करता होगा तो वह गलत है।
एससटी की टिकट ₹ 1605
नागपुर पुणे इस यात्रा की स्थिति टिकट ₹1605 है एसटी की स्लीपर बस में ही परंतु वातानुकूलित शिवशाही बस है एक बस के टिकट के लाल के प्रति दिन 2:00 बजे जाती है 20 तारीख से यह संख्या 4 की गई है इसका गणेश में डिपो प्रबंधक ने बताया।