पुलक मंच परिवार ने किया 151 जलकुंड वितरण का संकल्प

नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार और राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच शाखा महावीर वार्ड, नागपुर द्वारा नव वर्ष गुडीपाडवा के दिन गुरुवार को सुबह पुलक मंच परिवार कार्यालय महावीरनगर में जलकुंड वितरण का शुभारंभ हुआ.

दक्षिण नागपुर के विधायक मोहन मते के हस्ते जलकुंड का पूजन कर लोकार्पण हुआ. कार्यक्रम प्रमुखता से हरीश जैन हिकावत उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता श्री पार्श्वप्रभू दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर संस्था के अध्यक्ष दिलीप शिवनकर ने की. गर्मी के दिनों में मूक प्राणियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं होता. गर्मी में प्राणियों के तृष्णा तृप्ति के लिए पुलक मंच परिवार ने 151 पीने के पानी के जलकुंड लगाने का संकल्प किया हैं. नागरिकों को यह जलकुंड निशुल्क उपलब्ध कर दिए जायेंगे. शर्त यह रहेगी की जलकुंड की रोज साफसफाई कर उसमे पानी भरना पड़ेगा.

इस अवसर पर विधायक मोहन मते ने कहा मूक प्राणियों को गर्मी में पानी पिलाना मानवता का कार्य हैं. गर्मी में व्यक्ति मांग कर पानी पी सकता है लेकिन मूक प्राणी पानी नहीं मांग सकते. नागरिकों ने इसे स्वच्छ रखकर पानी पिलाने की व्यवस्था रखना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में साइकल बैंक पुलक मंच परिवार द्वारा प्रकल्प शुरू किया जा रहा हैं जिसमे नई पुरानी साइकल रहेगी वह स्कूली छात्रों को दी जायेगी. विधायक मोहन मते ने नागरिकों से आवाहन किया आपके घर की पुरानी साइकल पुलक मंच परिवार को दे देवे. वे स्वयं साइकल बैंक के इस प्रकल्प को नागरिकों तक पहुंचाएंगे. हरीश जैन हिकावत, दिलीप शिवनकर ने विचार व्यक्त किए. समारोह का संचालन, प्रास्ताविक राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने किया. शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी ने मंच के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी. आभार प्रदर्शन कुलभूषण डहाले के किया. कार्यक्रम के संयोजक नरेश मचाले, कुलभूषण डहाले थे. विशेष सहयोगी अमरस्वरूप फाउंडेशन, भंवरलाल जैन सेम्बारा, शैलेंद्र जयसवाल, हरीश जैन हिकावत, जगदीश गिल्लरकर थे.

समारोह में रमेश उदेपुरकर, अनंतराव शिवनकर, चंद्रकांत वेखंडे, डॉ. नरेंद्र भुसारी, दिलीप सावलकर, प्रशांत मानेकर, श्रीकांत तुपकर, सुभाष मचाले, प्रशांत भुसारी, अविनाश शहाकार, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, डॉ. रवींद्र भुसारी, राजेंद्र नखाते, उमेश फुलंबरकर, राजेश जैन, राजेंद्र सोनटक्के, प्रा. आदेश जैन बरया, प्रकाश मारवडकर, राजेंद्र जैन, शरद अवथनकर, कल्पना सावलकर, प्रतिभा नखाते, मनीषा नखाते, हेमलता जैन, प्रिया बंड प्रणिता बोबडे, योगिता जैन, शीला जैन हिकावत आदि उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विशाल बनसोड यांची नागपूर शहर महासचिवपदी BSP वर नियुक्ती

Thu Mar 23 , 2023
नागपूर :- बीएसपी चे नागपूरातील मुख्य विभागीय कार्यालय नारीरोड येथे 21 मार्च 23 रोजी विशाल बनसोड यांची नागपूर शहर महासचिव या पदावर नियुक्ती करण्यात आली आहे. यांची नियुक्ती प्रदेश प्रभारी सुनील डोंगरे त्याच प्रमाणे महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव नागोराव जयकर प्रदेश सचिव विजय डहाट, प्रदेश सचिव प्रदेश सचिव, नितीन शिंगाडे, प्रदेश सचिव रंजना ढोरे, प्रदेश सचिव राजीव भांगेजी जिल्हाध्यक्ष, संदीप मेश्राम, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com