पुलक मंच परिवार ने पुलिस के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व

नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड नागपुर द्वारा वात्सल्य रक्षाबंधन पर्व पर बुधवार को सक्करदरा पुलिस स्टेशन में रक्षाबंधन का आयोजन किया गया था.

समारोह में प्रमुख अतिथि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल ताकसांडे, पुलिस अधिकारी विजय कसोधन, दिलीप नागपुरे, विलास बोरे, अरविंद चव्हाण, मधुकर टुले, रवि वाघमारे, हरीश चंदनखेडे, सुभाष खोब्रागडे, वसंता कहानकर, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत वेखंडे, श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल जैन मंदिर संस्था के महामंत्री दिलीप राखे, करियर मार्गदर्शक डॉ. नरेंद्र भुसारी, पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी, महिला मंच अध्यक्ष कल्पना सावलकर प्रमुखता से उपस्थित थे.

महिला मंच की सदस्यायों ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को कुमकुम तिलक कर राखी बांधी, मुंह मीठा कर भेट वस्तू देकर रक्षाबंधन पर्व मनाया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल ताकसांडे का धर्म दुपट्टा, मोतियों की माला, किताब देकर सम्मान किया. पुलिस निरीक्षक अनिल ताकसांडे, चंद्रकांत वेखंडे, डॉ. नरेंद्र भुसारी ने रक्षाबंधन की शुभकामना दी.महिला मंच की अध्यक्षा कल्पना सावलकर, महामंत्री प्रतिभा नखाते, प्रिया बंड, रूपाली पंडित, शीला भांगे, धनश्री कापसे, स्वाति महात्मे, निलिमा भुसारी, योगिता जैन, प्रणिता बोबडे, आरती महात्मे, संगीता नायगांवकर, अर्चना गडेकर, निकिता मुधोलकर, मंजिरी शिवनकर आदि ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को राखी बांधी. महिला पुलिस अधिकारियों ने पुलक मंच परिवार के सदस्यों को राखी बांधी. कार्यक्रम का संचालन प्रिया बंड, प्रस्तवाना सूरज जैन पेंढारी, आभार प्रदर्शन प्रतिभा नखाते ने किया. पुलिस विभाग की अमिता उइके, कांचन सातघरे, वसुधा उइके, मीनाक्षी तिडके, पद्मश्री, सीमा, संगीता, वर्षा उपस्थित थी.

पुलक मंच परिवार के रमेश उदेपुरकर, नरेश मचाले, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, शांतिनाथ भांगे, सुरेश महात्मे, राजेश कहाते, राजेंद्र जैन, नितिन रोहने, सचिन नखाते, डॉ. रवींद्र भुसारी, महेश सव्वालाखे उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

हज़ारों कोल कर्मियों के पास अधिकारी बनने का अवसर

Thu Aug 31 , 2023
– कोल इंडिया डिपार्टमेंटल सेलेक्शन/प्रमोशन की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत ई-1 एवं ई- 2 ग्रेड का अधिकारी बना जा सकेगा। नागपूर :- कोल इंडिया लिमिटेड में नियोजित कर्मचारियों के समक्ष अधिकारी वर्ग में पदोन्नति प्राप्त करने का अवसर है। कोल इंडिया डिपार्टमेंटल सेलेक्शन/प्रमोशन की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत ई-1 एवं ई- 2 ग्रेड का अधिकारी बना […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com