शुक्रवार,21अप्रैल को PRSI मनायेगा राष्ट्रीय जन संपर्क दिवस

नागपूर :-पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) नागपुर चैप्टर ने शुक्रवार 21 अप्रैल 2023 को राष्ट्रीय जन संपर्क दिवस समारोह आयोजित किया है।

यह समारोह शुक्रवार 21 अप्रैल को नागपुर प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम 04:00 बजे आयोजित किया गया है।

एक विशेष थीम के साथ हर वर्ष 21 अप्रैल को “राष्ट्रीय जन संपर्क दिवस” मनाया जाता है।इस वर्ष का थीम है : G 20 & Indian Values: Public Relations Perspective जी 20 और भारतीय मूल्य : जन संपर्क का परिप्रेक्ष्य।

इस समारोह में अतिथि के रूप में विजयालक्ष्मी बिदरी संभागीय आयुक्त नागपुर, राधाकृष्णन बी आयुक्त नागपुर महानगर पालिका, अमितेश कुमार, पुलिस आयुक्त नागपुर, मनोज सूर्यवंशी चेयरमैन नागपुर सुधार प्रन्यास, डा विपिन इटनकर जिलाधिकारी नागपुर और हेमराज बागुल निदेशक सूचना एवं जन संपर्क उपस्थित रहेंगे।

हाल ही में,नागपुर में आयोजित G 20 की बैठक के सफ़ल आयोजन के लिए सभी अतिथियों का सत्कार भी किया जायेगा।सोसाइटी में लगातार योगदान के लिए श्री अनिल गडेकर भूतपूर्व जिला सूचना अधिकारी को भी सम्मानित किया जाएगा।

पी आर एस आई नागपुर चैप्टर के अध्यक्ष एस पी सिंह ,(942280 39 22) ,सचिव यशवंत मोहिते ( 94217 17247) और को ऑर्डिनेटर मनीष सोनी ( 94221 02425) ने जन संपर्क कार्य से जुड़े सभी अधिकारी,कर्मी और जन संपर्क एवं पत्रकारिता के छात्रों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

द्रोणाचार्य पुरस्कारप्राप्त बिमल घोष यांचा बांगला सांस्कृतिक महोत्सवात सत्कार

Wed Apr 19 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- बंगाली संस्कृतीतील जीवन आनंद, उत्साह आणि उत्सवाचे समानार्थी आहे. जीवनचक्राला नवा आयाम देणारे नाव म्हणजे पोयला बैशाख म्हणजेच वैशाख महिन्याचा पहिला दिवस. बंगाली समाजातील लोक हा दिवस नवीन वर्ष म्हणून साजरा करतात. बंगाली संस्कृतीच्या समावेशाने शहर व परिसर भरून गेला असून घरा-अंगणात उत्साहाचे वातावरण होते. यानिमित्ताने साबरे सेलिब्रेशन लॉन, रनाळा येथे बंगाली ग्रुप अँड […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!