सावनेर के लॉज में वेश्यावृत्ति का गोरखधंधा जोरो पर!

सावनेर के रिहायशी इलाकों के समीप लॉज में बेरोकटोक चल रहा है देह व्यापार का धंधा?

नागपुर – सावनेर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध धंधो जुआ, सट्टा, अवैध दारू की तस्करी,होटल एवं ढाबों में शराब परोसना और खास कर लॉज में वेश्यावृत्ति का गोरखधंधा जोरो पर चल रहा है मानों जैसे की नागपुर जिला के पुलिस अधीक्षक द्वारा सावनेर पुलिस स्टेशन के थानेदार साहब को अवैध धंधो को चलाने की खुली छुट दे रही हो ऐसा चर्चा सावनेर तहसील के चारों ओर गूंज रही है ।

नागपुर, मध्यप्रदेश और अन्य इलाकों के युवाओ के आकर्षण का केंद्र बने सावनेर के लॉज…

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थानेदार के इशारों पर सावनेर के लॉज से महिला सिपाही द्वारा अवैध तरीके से मानसिक उगाई की जा रही है जिसके चलते लॉज में बेरोकटोक देह व्यापार में लिप्त लडकिया आसानी से मूहिया कराई जा रही है? इतना ही नहीं नागपुर के कुछ देह व्यवसाय में लिप्त दलालों द्वारा युवाओं को सावनेर के लॉज में लडकिया उपलब्ध कराई जा रही है जिसकी चर्चा नागपुर जिले में जोरो पर है | लॉज में चल रहे गोरखधंधे के चलते लॉज के समीप रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से खराब हो चुका है। स्थानीय महिलाएं और कॉलेज छात्राएं भी इन लॉज के पास से गुजरने से डरती हैं। जिसके बाद भी थानेदार साहब की अनदेखी समझ से परे है।

मधुर संबध या अवैध उगाई के मोह के चलते थाने से नही छोड़ें जा रहा है ट्रांसफ़र कर्मचारी?

जानकारी के मुताबिक थानेदार साहब के करीबी माने जाने वाली महिला सिपाही जिनका ट्रांसफ़र 18 महीने पहले ही किया गया है परंतु थानेदार से मधुर संबंध के चलते उन्हें अभी तक थाने से नही छोड़ा गया है तथा ट्रांसफ़र के इस विषय को तोल ना पकड़े इसके लिए अन्य कुछ ट्रांसफर हुए कर्मचारियों को भी थाने से नही छोड़ा गया है साथ ही यह भी चर्चा है की थानेदार साहब का कुछ दिन में तबादला होने वाला है जिसके चलते सावनेर में अवैध धंधो में लिप्त कारोबारियो को खुली छुट दे रखी है..।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

ग्राहकाने फेसबुक जाहिरात पाहून पैसे भरून वस्तू ऑर्डर केले पण ऑर्डर घरी आलाच नाही . त्या करिता गाहकमंचाने कंपनीला नुकसान भरपाई दिला दणका!

Mon Jul 11 , 2022
अमरदिप बडगे, प्रतिनिधी  गोंदिया :- जिल्ह्यातील त्रिभुवन भोंगाडे वय 27 वर्षे याने फेसबुक वॉल वर मारया स्टुडिओ ची जाहिरात पाहिली, त्याद्वारे ते नाईक कंपनी चे जूते रू.599/- ला विकत होते. सदर जाहिरात ही फेसबुक वर असल्यामुळे ग्राहकाने त्याचावर विश्वास ठेवला व ऑर्डर प्लेस केला आणि रू. 599/- डेबिट कार्ड द्वारे दिले, परंतु सदर मालाची (जूते) ग्राहकाला डिलिव्हरी झालीच नाही. त्यानंतर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com