प्रेरणा महिला संगठन का आज भव्य सावन मेला

– अग्रसेन भवन रविनगर में सजेंगे महिला उद्यमियों के स्टॉल  

नागपुर :- महानगर में महिलाओं के उत्थान में अग्रसर प्रेरणा महिला संगठन द्वारा शनिवार 3 अगस्त को रविनगर स्थित श्री अग्रसेन भवन में एक दिवसीय भव्य सावन मेला (तीज मेला) आयोजित किया गया है । श्रावण माह के मनोहरी मौसम में महिलाओं की आनंद अभिव्यक्ति अनेक प्रकार से प्रकट होती है. यह सावन मेला भी महिलाओं और परिवार का आनंद उत्सव होगा जिसमें सांस्कृतिक झलक के साथ-साथ महिलाओं की उद्यमशीलता को प्रोत्साहन दिया जाएगा. मेले में महिलाओं के आमोद प्रमोद मनोरंजन के साथ-साथ उनके हुनर से निर्मित परिधान ,पोशाकें , साड़ियां आभूषण , शिल्प सामग्री, राखी लड्डू गोपाल की पोषाखें, श्रृंगार वस्तुएं, सजावट के समान तथा अचार ,पापड़ ,विविध चूरन, चॉकलेट इत्यादि सहित विविध स्वादिष्ट व्यंजनों की बिक्री स्टाल सुसज्जित रहेंगे. प्रेरणा सावन मेले के प्रायोजक पारेख ब्रदर्स ज्वेलर्स बजाज नगर हैं. बड़ी संख्याएं में महिलायें तथा समाज परिवार मेले में शामिल होंगे.

सावन मेले का औपचारिक उद्घाटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 4:00 बजे होगा. प्रेरणा महिला संगठन की अध्यक्ष  दीप्ति संदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रेरणा सावन मेले की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मेला सुबह 11:00 बजे गणेश वंदना, महालक्ष्मी जी, भगवान् अग्रसेन जी तथा माता माधवी जी की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगा जो रात 8 बजे तक चलेगा. सावन मेले का औपचारिक उद्घाटन एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 4:00 बजे से होगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की धर्मपत्नी एवं समाज सेविका कंचन गड़करी के कर कमलों से सावन मेले का उद्घाटन होगा. मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध उद्योगपति अरुणकुमार अग्रवाल (मुगलसरायवाले )व उनकी धर्मपत्नी सुमित्रा अग्रवाल, श्री अग्रसेन मंडल के सचिव रामानंद अग्रवाल. नगरसेविका प्रगति अजय पाटिल और मतिषा पारेख (संचालिका पारेख ब्रदर्स ) प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. प्रेरणा महिला संगठन की सदस्यों द्वारा संगीत नृत्य की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी । संगठन की सचिव बबीता अग्रवाल व कोषाध्‍यक्ष प्रिया मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रेरणा सावन मेले में महिलाओं के लिए मेहंदी, टैटू, झूले के साथ-साथ सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई है. संगठन की उपाध्‍यक्ष  मेघना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, दीपा अग्रवाल व कोमल अग्रवाल ने बताया कि मेले में विविध प्रकार की खरीदारी के साथ-साथ कई प्रकार के व्‍यंजनों का लुफ्त उठाया जा सकता है. प्रेरणा महिला संगठन ने समस्त महिलाओं को इसमें शामिल होने की अपील की है. सावन मेले की संयोजिका शीतल गोयल, किरण अग्रवाल, मधु मित्तल, जयश्री अग्रवाल व हर्षदा प्रदीप अग्रवाल ने सभी समाज बंधुओं को मेले में उपस्थित रहने की अपील की है. मेले को सफल बनाने के लिए प्रेरणा महिला संगठन की पूरी टीम प्रयास कर रही है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

गड्डीगोदाम येथील समस्यांची आयुक्तांनी केली पाहणी 

Sat Aug 3 , 2024
नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेच्या मंगळवारी झोन अंतर्गत गड्डीगोदाम येथील नागरिकांच्या विविध समस्यांसंदर्भात मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांनी गुरुवारी (ता.१) पाहणी केली. यावेळी अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, मंगळवारी झोनचे सहायक आयुक्त अशोक घरोटे, कार्यकारी अभियंता अल्पना पाटणे, कार्यकारी अभियंता सुनील उईके, कनिष्ठ अभियंता देवचंद काकडे यांच्यासह व्यावसायिक व परिसरातील नागरिक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com