नागपुर :-श्री सामुद्री माता मंदिर समिति एवं श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ समिति के तत्वावधान में 8 से 15 जनवरी तक दोपहर 3 से 7 बजे तक कच्छी वीसा ग्राउंड, लकडगंज में श्रीमद्भागवत सप्ताह का आयोजन किया गया है। कथा वाचक वृजराज कुमार कथा का रसपान कराएंगे। द्रुमिल महोदयश्री कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। श्रीमद्भागवत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 8 जनवरी को दोपहर 2 बजे श्री जलाराम मंदिर से कलश के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सी ए रोड होते हुए छापरुनागर चौक से कथास्थली जायेगी।आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमियों से उपस्थिति की अपील की है।