नागपूर :- जी.एच.रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रवीण कुमार धनकर को युनाइटेड किंग्डम की यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रीज ने डैक (डीएसी) रिसर्च फंडिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया है. यह अवॉर्ड पाने वाले वे पहले भारतीय है. हाल ही में न्यूटन इंस्टीट्यूट फॉर मैथेमेटिकल साइंसेस, यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रीज में आयोजित एक वैज्ञानिक कार्यक्रम में उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय रायसोनी ग्रुप्स ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन सुनील रायसोनी व निदेशक डॉ. सचिन ऊंटवाले को दिया है. इस उपलब्धि पर उन्होंने डॉ. पी. वाल्के, उपनिदेशक डॉ. एम. खानापुरकर, डीन आर एंड डी डॉ. एस. जाजू, फर्स्ट ईयर डीन डॉ. बी. बुटे का अभार माना है. अवॉर्ड मिलने पर डॉ. धनकर का अभिनंदन उनके पिता बिरेंद्र सिंग, मां सरोज धनकर व अन्य परिवार के सदस्यों ने किया है.