प्रेरणा महिला संगठन का 3 अगस्त को प्ररेणा सावन मेला की तैयारिया जोरो पर।

नागपूर :- प्रेरणा महिला संगठन द्वारा शनिवार 3 अगस्त 2024 को प्ररेणा सावन मेला का आयोजन किया गया है।प्ररेणा महिला संगठन की अध्यक्षा दीप्ति अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मेला की तैयारियां अंतिम चरण में है तकरीबन 80 स्टॉल्स बुक हो गया है , सावन का आगाज हो रहा है और सावन मैं अग्रवाल समाज की बहने खूब पूजा पाठ और तीज के झूलों का आनंद लेती हैं।इसलिए हर वर्ष सावन मेले होते है और पूरा मारवाडी समाज इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है, इसलिए प्रेरणा महिला संगठन के द्वारा सावन मेला का आयोजन शनिवार 3 अगस्त 2024 को श्री अग्रसेन भवन रविनगर,नागपुर में किया जा रहा है । महिलाओं को एक मंच उपलब्ध करा कर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य संगठन द्वारा किया जा रहा है।पिछले साल भी तकरीबन 75 स्टाल लगे थे और तकरीबन 1500 लोगों ने इसमें शिरकत की थी ।

प्रेरणा महिला संगठन की सचिव बबिता अग्रवाल व कोषाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने बताया कि प्ररेणा सावन मेले मैं सभी महिलाओं के लिए मेहंदी, टैटू , झूले के साथ साथ सेल्फी पॉइंट की व्यवस्था की गई हैं।मेला में विभिन्न प्रकार की शॉपिंग तीज सिंजरा एवम कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया जा सकता है।प्ररेणा महिला संगठन की उपाध्यक्ष कोमल अग्रवाल, मेघना अग्रवाल, अंजु अग्रवाल व दीपा अग्रवाल ने बताया कि मेला सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक अग्रसेन भवन रविनगर नागपुर मैं आयोजित किया गया है।सावन मेला में अनेक प्रकार के आकर्षण होंगे।मेला की संयोजिका किरण अग्रवाल, शीतल गोयल, मधु मित्तल, जयश्री अग्रवाल, हर्षदा अग्रयाल ने बताया कि एक ही छत के नीचे सोने चांदी के आभूषण, इम्मीटेशन ज्वेलरी, चूड़ी, बिंदी, गिफ्ट आइटम, रखी, सारी, डीजिनेर कपड़े, कुर्ती, ड्रेस मटेरिअल,खिलोने, बच्चों के उपयोगी समान,अचार,चूर्ण, सुपारी,, हैंड मेड प्रोडक्ट एवम अन्य सभी प्रकार की जरुरत का समान मिलेगा । संस्था की ओर से राधा कृष्ण की सुंदर झाकी होगी और संग मैं झूला झूलते सखियों होंगी।प्ररेणा सावन मेला के प्रायोजक पारेख ब्रदर्स, बजाज नगर है।

जो बहने स्टाल लगाना चाहती हैं वे जल्द से जल्द निचे दिये गए नम्बरों पर संपर्क कर अपने स्टाल बुक करें- दीप्ति अग्रवाल 9970813539,बबिता अग्रवाल 9764707928,प्रिया अग्रवाल 8600106400 ,मेघना अग्रवाल 9021161519,कोमल अग्रवाल 7020694537,शीतल गोयल 8767226462, किरण अग्रवाल 7721095550,मधु मित्तल 9423683039 ,जयश्री अग्रवाल 951173175, से सम्पर्क कर स्टाल अरिक्षित करे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भारत के रंग- एकल के संग : देश भक्ति और देवभक्ति का अनूठा संगम

Tue Jul 30 , 2024
नागपूर :- एकल अभियान के अंतर्गत, एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट के वनवासी कलाकारों द्वारा भारत के रंग एकल के संग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन एकल श्री हरि, नागपुर द्वारा बुधवार ३१जुलाई संध्या ६ बजे से, रेशीमबाग स्थित सुरेश भट्ट सभा गृह में पुर्ण निःशुल्क किया जा रहा है। भारत के विभिन्न प्रांतों के सुदूर ग्रामीण तथा आदिवासी क्षेत्रों […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!